Bihar: कटिहार में सोई हुई महिला को घर से जबरन खींच कर खेत ले गया युवक, हाथ-पैर बांधकर फोड़ डाली आंख

कटिहार में एक महिला को घर से जबरन खींचकर युवक खेत में लेकर गया और मारपीट कर जख्मी कर दिया. महिला की आंख भी फोड़ डाली. जख्मी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2022 12:39 PM

कटिहार: अमदाबाद थाना क्षेत्र के डकरा इंग्लिश गांव के बांध पर रह रही एक 45 वर्षीय महिला को बीती देर रात 12:00 बजे घर से बुलाकर उसे खेत पर लेकर गया तथा उसके हाथ पांव बांधकर उसकी आंखें फोड़ डाली. घटना पश्चात आरोपी युवक वहां से फरार हो गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित महिला के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

घर में सोयी महिला को जगाकर ले गया

महिला की गंभीर स्थिति को देख कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने महिला की गंभीर स्थिति एवं नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डकरा इंग्लिश बांध निवासी रेखा देवी का पति सुभाष चौधरी बीते 6 दिन पूर्व दिल्ली कमाने चला गया था. रेखा अपनी बेटी के साथ घर में सोई हुई थी.उसी क्रम में रात में कोई बाहर से दीदी दीदी कहकर आवाज देने लगा.

खेत में ले जाकर मारपीट

रेखा उठी और घर के बाहर आया तो देखा शमीम के बाहर खड़ा है. उसने शमीम से पूछा क्या बात है. शमीम ने कहा दीदी आप से बात करनी है. रेखा ने कहा की रात को क्या बात करनी है अभी घर जाओ. जिसके बाद शमीम ने उसे जबरन हाथ पकड़ते हुए खींचते हुए पटवा खेत में लेकर गया. खेत में मारते-पीटते हुए पटवा से हाथ व पांव बांध दिया. महिला चीखती चिल्लाती रहीं लेकिन शमीम पर कोई असर नहीं पड़ा.

Also Read: PM मोदी की तरफ अचानक बढ़े माले विधायक महबूब, गिरिराज सिंह व अन्य BJP नेताओं ने फौरन रोका, जानें मामला
पटसन के पौधे को आंख में डाला

आरोपी युवक ने पटसन उसके मुंह में भी डाल दिए. जिसके बाद युवक ने पटसन के पौधे उखाड़ लिए और महिला के आंख में घुसेड़ डाला. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. यह सारा वाक्या पीड़ित महिला की पुत्री देख रही थी. आरोपित युवक महिला का आंख फोड़ कर वहां से फरार हो गया.

महिला की हालत नाजुक

इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी गयी. जानकारी मिलते ही महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में भर्ती कराया. चिकित्सक ने महिला की गंभीर स्थिति को देख सदर अस्पताल एवं वहां से कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version