Foreign Medical Graduates Examination 2023: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जामिनेशन 30 जुलाई को होने वाला है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. यह एक लाइसेंसधारी परीक्षा है जो इन स्नातकों को भारत में एमबीबीएस डॉक्टर के लिए प्रैक्टिस करने की अनुमति प्रदान करता है और उन्हें उस छात्र के समकक्ष माना जाता है जिसने भारत में अपना एमबीबीएस पूरा कर लिया है. परीक्षा का लक्ष्य लाइसेंस प्राप्त करने के लिए 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करना है.
एफएमजीई सिर्फ एक परीक्षा लेती है जिस परीक्षा में कुल 300 बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाते हैं. सारे सवाल के जवाब के लिए 4 विकल्प दिए होते हैं जिसमें से एक सही जवाब होता है. परीक्षा में बैठे परीक्षार्थी को सवालों के सही जवाब देना होता है. ये परीक्षा दो भागों में ली जाती है. पहली पाली में 150 सवाल पूछे जाते हैं. जिसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा ली जाती है जिसमें 150 सवाल किए जाते हैं. एक पाली में पूछे गए 150 सवालों के जवाब देने के लिए उन्हें 2 घंटा 30 मिनट का समय मिलता है यानि कि एक सवाल के जवाब देने के लिए उनके पास 1 मिनट कम वक्त रहता है.
परीक्षा सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी जी की सुबह 11:30 बजे समाप्त होगी. जो भी बच्चे इस परीक्षा में भाग लेंगे उन्हें सुबह 7 बजे परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना होगा. 8:30 बजे परीक्षा केंद्र की गेट को बंद कर दी जाएगी. जिसके बाद देर से आए किसी भी अभियार्थी को परीक्षा केंद्र में इंट्री की अनुमति नहीं दी जाएगी. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी जो कि 4:30 बजे पूरी होगी. दूसरी पाली की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र का गेट 12 बजे खोल दिया जाएगा जो की 1:30 बजे पुनः बंद कर दिया जाएगा. पहली पाली में लिए जा रहे परीक्षा के दौरान छात्रों को 8:50 बजे से 9 बजे तक सवाल को पढ़ने का समय दिया जाएगा ताकि वो पूरे सवालों को सही तरीके से पढ़ लें. दूसरी पाली मे होने वाले परीक्षा के दौरान छात्रों को 1:50 बजे से 2 बजे तक परीक्षा पत्र पढ़ने का समय दिया जाएगा. उम्मीदवार को सत्यापन के लिए बारकोड कोड रीडर के साथ परीक्षा अधिकारी को प्रवेश पत्र और आईडी प्रमाण दिखाना होगा. इससे अभ्यर्थी को निर्धारित लैब नंबर की जानकारी मिल जाएगी.
अपने साथ परीक्षा केंद्र में एफएमजीई के द्वारा मान्य एडमिट कार्ड लें जाए जिस पर आपकी तस्वीर लगी हो साथी ही साथ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आइडी ले जाएं जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि.
परीक्षा केंद्र में किसी भी स्टेशनरी वस्तु जैसे पाठ्य सामग्री, नोट्स, प्लास्टिक थैली, कैलकुलेटर, पेन, लेखन पैड, पेन ड्राइव, इरेजर आदि को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके अतिरिक्त, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, कलाई घड़ी/हेल्थ बैंड, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी. अगर आप ये सारी सामग्री को अपने साथ रखेंगे तो परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े गार्ड सारी वस्तुओं को बाहर रखवा देंगे लेकिन उन सभी वस्तुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी वहां के किसी भी अधिकारी की नहीं होगी.
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि उम्मीदवारों को याद रखना चाहिए किइस परीक्षा में कोई नकारात्मक अंक नहीं हैं हालांकि यदि अधिकांश सवालों के जवाब आप गलत देते हैं तो आप चयन के दौरान असफल हो सकते हैं. एक उम्मीदवार को केवल तभी पास घोषित किया जाएगा जब वह परीक्षा में 300 में से कम से कम 150 अंक प्राप्त करेगा. उम्मीदवारों के लिए परिणाम एनबीईएमएस वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाएंगे. परीक्षार्थियों के लिए पुनः योग/पुनर्मूल्यांकन का कोई प्रावधान नहीं है. उम्मीदवार द्वारा प्राप्त किए जा सकने वाले प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है. हालांकि, एफएमजीई एक योग्यता परीक्षा है. एक बार जब कोई उम्मीदवार एफएमजीई उत्तीर्ण कर लेता है, तो वह दोबारा एफएमजीई की परीक्षा में नहीं बैठ पाएगा. कई बार छात्र एक बार पास करने के बाद दोबारा और सही तरीके से पास होने की मनसा से परीक्षा में बैठते हैं मगर इस परीक्षा में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. इस खंड के उल्लंघन में उम्मीदवार द्वारा दी गई कोई भी परीक्षा शून्य और रद्द मानी जाएगी.
Also Read: एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय स्टाफ सेलेक्शन एग्जाम: 4,062 पोस्ट के लिए 31 जुलाई तक करें आवेदन, डायरेक्ट लिंक
Also Read: बिहार NEET UG 2023 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें कब जारी होगा रिजल्ट ?