काशी पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशकंर ने दलित कार्यकर्ता के घर किया नाश्ता, G-20 समिट में शामिल होंगे CM योगी

वाराणसी जी- 20 बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भाजपा नेताओं के साथ अनुसूचति जाति की कार्यकर्ता सुजाता के आवास पर नाश्ता किया. विदेश मंत्री ने दलित कार्यकर्ता के घर पर नाश्ता करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'नाश्ता काफी स्वादिष्ट था.

By Radheshyam Kushwaha | June 11, 2023 12:54 PM

वाराणसी. विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर चार दिवसीय काशी यात्रा पर पहुंचे हुए है. आज यानि 11 से 13 जून तक वाराणसी में जी- 20 बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर करेंगे. बैठक से पहले रविवार की सुबह विदेश मंत्री ने भाजपा नेताओं के साथ अनुसूचति जाति की कार्यकर्ता सुजाता के आवास पर नाश्ता किया. विदेश मंत्री ने दलित कार्यकर्ता के घर पर नाश्ता करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘नाश्ता काफी स्वादिष्ट था. आज से हम वाराणसी में जी 20 कार्यक्रम कर रहे हैं. जिसमें खाद्य सुरक्षा, अनाज, उर्वरक और बाजरा पर चर्चा होगी. विदेश मंत्री ने कहा कि G-20 की काशी में बैठक होना गौरव की बात है. इस बैठक में शामिल होने के लिए बाबा की नगरी में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

सीएम योगी पहुंचे वाराणसी

G-20 समिट में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. G-20 देशों के विकास मंत्रियों के समक्ष काशी का विकास मॉडल भी रखा जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी पहुंचे हुए है. शाम 7.55 बजे होटल ताज में जी-20 के मेहमानों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित रात्रि भोज (गाला डिनर) में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस आएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे. सोमवार को मुख्यमंत्री 11.20 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रतापगढ़ जाएंगे. जानकारी के अनुसार, जी 20 देशों के सम्मेलन में विकास मॉडल और तकनीक का आदान प्रदान भी किया जाएगा. दुनिया की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले देशों के विकास मंत्रियों का समूह रविवार से तीन दिन विकास पर मंथन करेगा.

Also Read: वाराणसी में 1.40 करोड़ रुपये की डकैती के मामले में ऐक्शन, इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मी बर्खास्त
20 देशों के 200 प्रतिनिधि होंगे शामिल

G-20 बैठक में आर्थिक मंदी, ऋण संकट, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव समेत विभिन्न विषयों पर मंथन होगा. जी-20 की आर्थिक व सामाजिक विकास मंत्रियों की काशी में होने वाली तीन दिवसीय बैठक रविवार से शुरू हो रही है. जी 20 समिट में फ्रांस, जर्मनी, जापान, साउथ अफ्रीका, यूके, यूएसए समेत समूह से जुड़े अन्य देशों के लगभग 200 डेलीगेट्स आज काशी पहुंचे हुए है. इसमें 40 से अधिक मंत्री व विभिन्न विभागीय अध्यक्ष, विशेषज्ञ व 160 के आसपास प्रतिनिधि शामिल हैं. काशी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. शहरवासियों का कहना है कि इस बार की तैयारियों ने पुरानी यादें ताजा कर दी हैं.

Next Article

Exit mobile version