Loading election data...

बरेली के डॉ. अरुण सक्सेना को वन एवं पर्यावरण, धर्मपाल सिंह को पशुधन, अल्पसंख्यक कल्याण का जिम्मा

बरेली की आंवला विधानसभा के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह को पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनीतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग का जिम्मा मिला है. उनके पास पहले सिंचाई, बाढ़ आदि विभाग थे. सिंचाई विभाग भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2022 11:15 AM

Bareilly News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दूसरी सरकार का गठन होने के बाद मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए गए हैं. बरेली मंडल से पहली बार छह मंत्री बनाए गए हैं. इनमें दो कैबिनेट, दो स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री और दो राज्यमंत्री बने हैं.इन सभी को विभागों की जिम्मेदारी दी दी गई है.

तीसरी बार विधायक बनकर हैट्रिक लगाई

  • बरेली की आंवला विधानसभा के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह को पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनीतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग का जिम्मा मिला है. उनके पास पहले सिंचाई, बाढ़ आदि विभाग थे.मगर, सिंचाई विभाग भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को मिला है.

  • शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार सक्सेना को वन एवं पर्यावरण जंतु उद्यान और जलवायु परिवर्तन विभाग मिला है. डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने लगातार तीसरी बार विधायक बनकर हैट्रिक लगाई है. हालांकि, वह बच्चों के एमबीबीएस डॉक्टर हैं. मगर उन्हें वन एवं पर्यावरण का जिम्मा मिला है.

तीन जिलों से छह मंत्री बनाएं गए

शाहजहांपुर सदर विधानसभा से नौवीं बार विधायक बनने वाले कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को एक बार फिर वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्रालय मिला है.शाहजहांपुर और धौरहरा लोकसभा के पूर्व सांसद एवं एमएलसी जितिन प्रसाद को राज्यमंत्री बनाया गया है.उनको लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मिला है.शाहजहांपुर के ही जयेंद्र प्रताप सिंह राठौर को सहकारिता विभाग मिला है, जबकि पीलीभीत शहर विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने संजय सिंह गंगवार राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिल बने हैं. इस बार बदायूं से कोई मंत्री नहीं बना है, लेकिन मंडल के तीन जिलों से छह मंत्री बनाए गए हैं. जल्द ही बदायू से भी किसी विधायक के मंत्री बनने की उम्मीद है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version