गिरिडीह में वन विभाग की टीम ने अवैध आरा मिल को किया ध्वस्त, 10 लाख की लकड़ी जब्त

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके के बंदरकुपी में अवैध रूप से संचालित आरा मिल को ध्वस्त किया गया. साथ ही मौके से लकड़ी के अलावा आरा मशीन व कई सामान जब्त किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2023 10:11 AM
an image

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके के बंदरकुपी में अवैध रूप से संचालित आरा मिल को ध्वस्त किया गया. कार्रवाई वन विभाग की टीम ने गुरुवार को मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से की गयी. इस दौरान टीम ने आरा मिल से शीशम, सखुआ, गम्हार, लिप्टस समेत कई बेशकीमती लकड़ी को जब्त किया. बरामद लकड़ियों की कीमत करीब दस लाख रुपये बतायी जा रही है.

टीम में वन क्षेत्र पदाधिकारी एसके रवि, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान समेत वन विभाग के काफी संख्या में कर्मी शामिल थे. इस बाबत एसके रवि ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि बंदरकुपी में प्रकाश साव नामक व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से आरा मिल का संचालन कर जंगलों से बेशकीमती लकड़ियों को काट कर उसे आरा मिल में लाया जा रहा है और उसकी तस्करी की जा रही है. इसी सूचना के बाद मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी.

बताया कि टीम ने पूरे आरा मिल को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया. साथ ही मौके से लकड़ी के अलावा आरा मशीन व कई सामान जब्त किया गया है. बताया कि इस मामले में संचालक प्रकाश साव के खिलाफ विधि संवत कार्रवाई की जायेगी. इधर, मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश साव द्वारा पिछले लंबे समय से बंदरकुपी के इलाके में अवैध रूप से आरा मिल का संचालन कर बड़े पैमाने पर लकड़ी की तस्करी की जा रही है. इस कार्य में प्रकाश के अलावा अन्य कुछ लोग भी शामिल है. वन विभाग की टीम प्रकाश के अन्य साथियों की भी पहचान करने में जुट गयी है.

Also Read: गिरिडीह : लापता 8 माह के मासूम बच्चे का शव कुंआ से बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Exit mobile version