Loading election data...

सब्जी बेचकर घर लौट रहे वन विभाग के दैनिक मजदूर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी कोडरमा पुलिस

Jharkhand News, कोडरमा न्यूज : झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के आश्रम रोड (गझण्डी रोड) में सोमवार सुबह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने सुनसान जगह पर घटना को अंजाम दिया और चलते बने. मृतक की पहचान पिपराही ढाब थाम चंदवारा निवासी 48 वर्षीय बालेश्वर यादव (पिता-विशुन यादव) के रूप में हुई है. मृतक वन विभाग में करीब 15 वर्षों से दैनिक मजदूरी करता था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2021 3:06 PM

Jharkhand News, कोडरमा न्यूज : झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के आश्रम रोड (गझण्डी रोड) में सोमवार सुबह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने सुनसान जगह पर घटना को अंजाम दिया और चलते बने. मृतक की पहचान पिपराही ढाब थाम चंदवारा निवासी 48 वर्षीय बालेश्वर यादव (पिता-विशुन यादव) के रूप में हुई है. मृतक वन विभाग में करीब 15 वर्षों से दैनिक मजदूरी करता था.

जानकारी के अनुसार बॉक्सर मोटरसाइकिल नंबर jh-02a-6899 पर सवार होकर बालेश्वर सब्जी बेचने झुमरीतिलैया बाजार आया था. सब्जी बेचने के बाद वह मोटरसाइकिल से ही घर लौट रहा था. विशुनपुर रोड स्थित आश्रम के पीछे वाले रास्ते से वह जा रहा था. इसी दौरान पीछा कर रहे अपराधियों ने गोली मार दी. पहले इस घटना के बाद सड़क हादसा होने की सूचना सामने आई थी, पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला कुछ और निकला.

Also Read: झारखंड के होमगार्ड जवानों का जेल भरो आंदोलन स्थगित, बिहार की तर्ज पर सरकारी विभागों में होगी तैनाती, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

बालेश्वर की पीठ में गोली के निशान मिले. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी द्वारिका राम व पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहा है. समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव घटनास्थल पर ही पड़ा था, जबकि मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : झारखंड में कोरोना का कहर, कला संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक की कोरोना से मौत, रांची का BAU मुख्यालय सील, तीन अधिकारी व कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version