गढ़वा में KCC लाेन के नाम पर फर्जीवाड़ा, बैंक कर्मियों पर लगा आरोप, ब्रांच मैनेजर सहित 4 कर्मचारी सस्पेंड

Jharkhand Crime News (केतार, गढ़वा) : झारखंड के गढ़वा में KCC लोन के नाम पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. केतार बाजार स्थित झारखंड राज्य वनांचल ग्रामीण बैंक में KCC के लाभुकों के राशि निकासी में हेरफेर के आरोप में आरएम के द्वारा बैंक के ब्रांच मैनेजर सहित 4 लोगों को सस्पेंड कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2021 6:33 PM
an image

Jharkhand Crime News (केतार, गढ़वा) : झारखंड के गढ़वा में KCC लोन के नाम पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. केतार बाजार स्थित झारखंड राज्य वनांचल ग्रामीण बैंक में KCC के लाभुकों के राशि निकासी में हेरफेर के आरोप में आरएम के द्वारा बैंक के ब्रांच मैनेजर सहित 4 लोगों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही शाखा के संचालन के लिए नये अधिकारियों को प्रतिनियुक्त भी कर दिया गया है. वहीं, सस्पेंड ब्रांच मैनेजर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

क्या है मामला

निलंबित बैंक कर्मियों पर आरोप है कि गत 16 जुलाई, 2021 को मुकुंदपुर गांव के बिंदु साह, राजेंद्र साह, धर्मेंद्र राम, धर्मेंद्र सिंह, हीरामन साह, उपेंद्र साह, सुग्रीव साह, श्रवण साह आदि का KCC लोन रिन्यूअल कर सभी लाभुकों के द्वारा 20 -20 हजार रुपये की निकासी की गयी थी. लेकिन, नेटवर्क ठीक नहीं होने की बात कह सभी लाभुकों को राशि का भुगतान नहीं किया गया. जिससे आक्रोशित लाभुकों ने आरएम से इसकी शिकायत की थी.

इस शिकायत के आधार पर आरएम ने जांच की, तो मामले को सही पाया. जांच में पाया गया कि 16 जुलाई, 2021 के दिनभर के राशि निकासी की पर्ची ही बैंक से गायब है. जिसके बाद शनिवार को दोबारा आरएम के द्वारा बैंक की जांच पड़ताल कर शाखा प्रबंधक राहुल सिंह मुंडा, कैशियर राजेंद्र ठाकुर, अब्दुल जैदी एवं चपरासी उदयशंकर चौबे को सस्पेड कर दिया गया.

Also Read: गढ़वा में शिक्षक के अभाव में बंद पड़ा है 105 वर्ष पुराना प्रमोद संस्कृत विद्यालय
सस्पेंड ब्रांच मैनेजर ने आरोपों से किया इनकार

इस संबंध में ब्रांच मैनेजर राहुल सिंह मुंडा ने कहा कि बैंक के नीचे स्थित CSP संचालक राहुल सिंह के द्वारा उक्त सभी लाभुकों को बैंक लाया गया था तथा नेटवर्क ठीक होने के बाद उक्त सभी लाभुकों का पैसा लाभुकों के कहने पर स्टेटमेंट के साथ राहुल सिंह को ही दिया गया था. इसके बावजूद लाभुकों को पैसा नहीं दिया गया.

इसकी शिकायत मिलने पर मेरे द्वारा सभी लाभुकों को पैसा रिटर्न करा दिया गया था. इसके बावजूद फंसाने के उद्देश्य से बैंक से 16 जुलाई, 2021 की सारी भाउचर गायब कर दी गयी. इसकी शिकायत मैंने थाने में भी की है.

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version