हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस की नयी कार्यकारिणी का गठन

अध्यक्ष कल्याण घोष ने हावड़ा जिला सदर तृणमूल कांग्रेस के ज्वाइंट कन्वेनर बलराम भट्टाचार्या, निर्मल नंदी चटर्जी के साथ 17 उपाध्यक्षों, 10 महासचिवों व 24 सचिवों के नामों की घोषणा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2023 11:54 AM

हावड़ा जिला सदर तृणमूल कांग्रेस की नयी कार्यकारिणी की घोषणा बुधवार को हो गयी. हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कल्याण घोष ने अपनी नयी टीम की घोषणा की. हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस के मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस (सदर) के चेयरमैन लगनदेव सिंह, अध्यक्ष कल्याण घोष, तृणमूल युवा कांग्रेस (सदर) के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा और नंदिनी चक्रवर्ती उपस्थित रहे. इस दौरान कल्याण घोष ने नयी कमेटी के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वह जनता के लिए कार्य करें. हावड़ा की जनता के हर समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर रहें.

हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस की नयी कमेटी

अध्यक्ष कल्याण घोष ने हावड़ा जिला सदर तृणमूल कांग्रेस के ज्वाइंट कन्वेनर बलराम भट्टाचार्या, निर्मल नंदी चटर्जी के साथ 17 उपाध्यक्षों, 10 महासचिवों व 24 सचिवों के नामों की घोषणा हुई.

हावड़ा जिला तृणमूल युवा कांग्रेस की नयी कार्यकारिणी

हावड़ा जिला तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने 24 सदस्यीय युवा कमेटी की घोषणा की. नयी सूची के अनुसार उपाध्यक्ष के रूप में पूर्णंदु घोष, भीम पांडेय, देवलीना दास, महासचिव के रूप में अभिषेक गांगुली, जयदीप बर्मन, अभिजीत माइति, सौरभ देव सरकार, झिलीक घोष, सचिव के रूप में फालगुनी बनर्जी, रुपम साधुखां, शेख मोहसीन अली, हेमंत इसार, रजत दे, सरवजीत यादव, सौरभ घोष, जय घोष, जय शंकर, मलय माइती, जय प्रकाश सिंह, अभिषेक सिन्हा, हजरत राजा शम्स, त्रिनाश्री घोष, र शैलेंद्र कुमार सिंह और शमीम अख्तर खान को सदस्य के रूप में चुना गया है.

Also Read: इडी ने तीसरी बार किया अनुब्रत मंडल की पुत्री सुकन्या को दिल्ली तलब, नोटिस पर दिल्ली नहीं पहुंची सुकन्या
हुगली : तृणमूल कांग्रेस की नयी कमेटी गठित

श्रीरामपुर डिस्ट्रिक्ट तृणमूल कांग्रेस ने नयी कमिटी गठित की गयी है. चुंचुड़ा के खदीना मोड़ तृणमूल पार्टी कार्यालय में हुगली श्रीरामपुर डिस्ट्रिक्ट तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष तथा चांपदानी विधायक अरिंदम गुईन ने संवाददाता सम्मेलन कर नयी कमिटी के बारे में जानकारी दी. इस कमिटी के चेयरपर्सन धनियाखाली विधायक असीमा पात्र को बनाया गया है. इस कमिटी में अध्यक्ष और चेयरपर्सन में कोई बदलाव नहीं किया गया. सचिव अच्छेलाल यादव को बनाया गया. नयी कमिटी में तृणमूल कांग्रेस के सक्रिय नेता और कर्मी को जगह दी गयी है.

हुगली श्रीरामपुर डिस्ट्रिक्ट तृणमूल कांग्रेस इस कमिटी में 101 लोगो को रखा गया, जिसमें विशेष आमंत्रित सदस्यों में श्रीरामपुर सांसद कल्याण बनर्जी, मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती, इंद्रनील सेन, बेचाराम मन्ना, विधायक तपन दासगुप्ता, डॉ सुदीप्त राय, डॉ रत्ना दे नाग, मनोरंजन व्यापारी सहित 19 लोगों को नयी कमिटी में शामिल किया गया है, उपाध्यक्ष 18 लोगों को बनाया गया है. महासचिव 14 लोगों, सचिव 21 लोगों और 27 लोगों सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है. हुगली-श्रीरामपुर डिस्ट्रिक्ट तृणमूल कांग्रेस महिला यूनिट की अध्यक्ष तथा बांसबेड़िया नगरपालिका वाइस चेयरमैन शिल्पी चटर्जी ने बताया कि 38 महिलाओं को नई कमिटी में शामिल किया गया है.

हुगली श्रीरामपुर डिस्ट्रिक्ट तृणमूल कांग्रेस युवा यूनिट की अध्यक्ष तथा हुगली जिला परिषद की सदस्य रुना खातून ने बताया कि 50 नेता और सक्रिय कर्मियों को नई कमिटी में जगह दी गयी है. हुगली श्रीरामपुर डिस्ट्रिक्ट तृणमूल कांग्रेस के ट्रेड यूनियन यूनिट के अध्यक्ष तथा हुगली जिला परिषद सदस्य मनोज चक्रवर्ती ने बताया कि 75 लोगों को नई कमिटी में दायित्व सौंपा गया है. कमिटी के चेयरपर्सन और अध्यक्ष ने बताया कि विचार विमर्श कर कुछ और लोगों को शामिल किया जाएगा. हालांकि इस नई कमिटी में बांसबेड़िया नगरपालिका चेयरमैन आदित्य नियोगी और हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका चेयरमैन अमित राय का नाम शामिल नहीं है.

नदिया में तृणमूल कांग्रेस की राणाघाट संगठनात्मक जिला कमेटी की घोषणा

राज्य तृणमूल कांग्रेस के निर्देश पर बुधवार को तृणमूल कांग्रेस की राणाघाट संगठनात्मक जिला कमेटी की घोषणा की गयी. राणाघाट संगठनात्मक जिले के अध्यक्ष देवाशीष गांगुली ने राणाघाट में तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला समिति की घोषणा की. जिलाध्यक्ष देबाशीष गांगुली ने इसी दिन 80 लोगों की कमेटी की घोषणा किया. पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ तृणमूल नेता शंकर सिंह, शांतिपुर के विधायक ब्रज किशोर गोस्वामी सहित राणाघाट सांगठनिक जिला महिला अध्यक्ष वर्नाली डे भी शामिल हुईं. इसके अलावा जिला स्तर पर तृणमूल कांग्रेस का नेतृत्व और ब्लॉक और शहर के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version