Jharkhand News: आजसू के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत का पैतृक गांव जिंगी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Jharkhand News: आजसू के पू्र्व विधायक कमल किशोर भगत के पैतृक गांव जिंगी स्थित शमसान घाट पर पारंपरिक तरीके से श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा के बाद शव को दफनाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2021 5:44 PM

Jharkhand News: आजसू पार्टी के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कमल किशोर भगत (Kamal Kishore Bhagat) का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव जिंगी में शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ किया गया. शव यात्रा में भारी संख्या में लोग मौजूद थे. सुबह दस बजे के बाद अंतिम दर्शन के लिए कमल किशोर भगत का शव रखा गया था. अंतिम दर्शन तथा श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद शव यात्रा घर से दोपहर दो बजे निकली.

आजसू के पू्र्व विधायक कमल किशोर भगत (lohardaga ex mla dies) के पैतृक गांव जिंगी स्थित शमसान घाट पर पारंपरिक तरीके से श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा के बाद शव को दफनाया गया. इससे पहले पूर्व विधायक कमल किशोर भगत को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार को लेकर जिला बल के जवानों ने हथियार झुकाते हुए नमन किया. जवानों ने कमल किशोर भगत को अंतिम सलामी दी.

Also Read: Jharkhand News: नहीं रहे आजसू पार्टी के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत, झारखंड आंदोलन से था ये कनेक्शन

अंतिम संस्कार के मौके पर कमल किशोर भगत (lohardaga kamal kishore died) को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए सांसद सुदर्शन भगत, आजसू सुप्रीमो सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, आजसू के केन्द्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, पूर्व विधायक उमाशंकर रजक, उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, एसडीओ अरबिंद कुमार लाल, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, इंस्पेक्टर चंद्रमोहन हांसदा, आजसू केन्द्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी, भैरव सिंह सहित अन्य शामिल थे.

Also Read: बदहाली में जी रहे शहीद तेलंगा खड़िया के वंशज, गोद लेने के बाद भी नहीं बदली तस्वीर, शुद्ध जल तक नसीब नहीं

रिपोर्ट: गोपी कुंवर

Next Article

Exit mobile version