Dean Jones : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोंस का मुंबई में निधन, विराट-सचिन ने जताया शोक

Dean Jones : क्रिकेट प्रेमियों के लिए गुरूवार को एक बुरी खबर आयी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स का आज मुंबई में निधन हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2020 5:04 PM
an image

Dean Jones : क्रिकेट प्रेमियों के लिए गुरूवार को एक बुरी खबर आयी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स का आज मुंबई में निधन हो गया. 59 वर्षीय पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ. गौरतलब है कि आईपीएल ( IPL 2020) के दौरान डीन जोन्स मु्ंबई में रहकर कमेंट्री कर रहे थे. गुरुवार को दोपहर 12 बजे के बाद मुंबई के एक होटल में उन्हें दिल का दौरा पड़ा. बता दें कि डीन जोन्स की गिनती अपने समय के सबसे अच्छे वनडे खिलाड़ियों में होती थी. आईपीएल 2020 के मेजबान प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने एक बयान में जोन्स के निधन की पुष्टि की.

स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने अपने बयान में कहा कि “हमारे विचार और प्रार्थना उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं. बहुत दुख के साथ है कि हम डीन मर्विन जोन्स के निधन की खबर साझा कर रहे हैं. हम उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और इस कठिन समय में उनका साथ देने को तैयार खड़े हैं. हम आवश्यक व्यवस्था करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के संपर्क में हैं.

Also Read: Fit India 2020: दिल्ली के छोले भटूरे पर पीएम मोदी ने विराट से पूछा सवाल, ये मिला जवाब
क्रिकेट जगत में शोक की लहर 

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स के अचानक निधन पर क्रिकेट जगत में शोक की लहर है. उनके निधन पर सभी अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं. विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा कि डीन जोन्स के निधन के बारे में सुनकर चौंक गया हूं. उनके परिवार और दोस्तों के लिए शक्ति और साहस की प्रार्थना करता हूं. सचिन तेन्दुकर ने ट्वीट कर लिखा कि डीन जोन्स के निधन की खबर दिल तोड़े वाली खबर है. वह एक अच्छे इंसान थें. ऑस्ट्रेलिया के मेरे पहले दौरे के दौरान उनके खिलाफ खेलने का अवसर मिला. उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके प्रियजनों को मेरी संवेदना. वहीं विरेन्द्र सहवाग ने लिखा कि डीन जोन्स के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. अभी भी इस पर विश्वास नहीं किया जा सकता है. मेरे पसंदीदा कमेंट्रेटरों में से एक थें, उनकी याद आएगी.

बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने 1984 से 1992 तक खेलें 52 टेस्ट मैचों में उन्होंने 46.55 की औसत से 3,631 रन बनाए जिसमें उन्होंने 11 शतक और 14 अर्थशतक लगाए. 1984 से 1994 तक खेलें एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के 164 मैचों में उन्होंने 6,068 रन बनाए. उन्होंने एक दिवसीय में 7 शतक और 46 अर्धशतक लगाए और उनकी औसत 44.61 रही. बता दें कि डीन जोन्स को लोकप्रिय रूप से “प्रोफेसर डीनो” के रूप में जाना जाता है. विक्टोरियन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में शीर्ष क्रम में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए प्रसिद्ध थें.

Exit mobile version