Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य (76) को बुधवार को सांस लेने में परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह अलीपुर रोड स्थित वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में रखा गया है. उनकी चिकित्सा के लिए 5 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. मेडिकल बोर्ड में एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल के कॉर्डियोलॉजिस्ट प्रो डॉ सरोज मंडल शामिल हैं. अस्पताल के फिजिशियन डॉ कौशिक चक्रवर्ती और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ एस पांडा की देख-रेख में उनकी चिकित्सा चल रही है. उनका पल्स रेट, ब्लड प्रेशर सामान्य है. उन्हें अस्पताल में लाये जाने के बाद कोरोना वायरस की जांच की गयी. रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री को इससे पहले भी सितंबर महीने में सांस की परेशानियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उनका परीक्षण किया जा रहा है. उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर लगभग 70 है, जो सामान्य से बहुत कम है. कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा भी अधिक है. अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी शारीरिक स्थिति में सुधार हुआ पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
अस्पताल ने बताया कि हम उनका इलाज कर रहे हैं और उनके जरूरी टेस्ट किये जा रहे हैं. मालूमह हो कि भट्टाचार्य साल 2000 से लेकर 2011 तक पश्चिमी बंगाल के मुख्यमंत्री रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों से वह बीमार चल रहे हैं.
Also Read: जेपी नड्डा ने सीएम ममता पर साधा निशाना, बोले- बंगाल में हिंसा, भ्रष्टाचार और भाई- भतीजावाद बढ़ा
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अस्पताल पहुंच कर पूर्व सीएम की बेटी एवं परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की. ममता ने डॉक्टरों से भी बात की. मुख्यमंत्री ने श्री भट्टाचार्य की तबीयत में सुधार होने की कामना की है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के सांस लेने की परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनकर चिंतित हूं. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं.
उन्होंने कहा कि वुडलैंड्स चाहे तो सरकारी हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की मदद ले सकता है. राज्य सरकार बुद्धदेव के परिवार को हर संभव मदद करने को तैयार है. डॉक्टर भी पूरी कोशिश कर रहे हैं. कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम भी पूर्व सीएम की खैरियत जानने अस्पताल पहुंचे थे. इसके अलावा वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बोस, माकपा के राज्य सचिव एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सूर्यकांत मिश्रा समेत अन्य नेता अस्पताल में उपस्थित थे.
Posted By : Samir Ranjan.