Aligarh News: जमानत पर रिहाई से पहले पूर्व ब्लॉक प्रमुख की मौत, जहरीली शराब कांड में हुई थी जेल

रेनू शर्मा की हाईकोर्ट से जमानत मंजूर हो चुकी थी. जमानतियों का सत्यापन हो रहा था, जल्दी ही जमानत पर रेनू की रिहाई होने वाली थी. इस बीच अचानक तबीयत खराब होने से रेनू शर्मा की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2021 9:40 AM
an image

Aligarh News: जहरीली शराब से 104 लोगों की मौत के मामले में मुख्य आरोपित ऋषि शर्मा की पत्नी और पूर्व ब्लाक प्रमुख रेनू शर्मा की देर रात मौत हो गई. अलीगढ़ जिला कारागार में बंद रेनू शर्मा की शुक्रवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौके पहुंचे परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया, जिन्हें पुलिस ने शांत कराकर घर भेजा.

लंबे समय से चल रहा था इलाज

दरअसल, शराब कांड मामले में रेनु शर्मा 28 मई 2021 से जिला कारागार में बंद हैं. कुछ दिन पहले अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. गुरुवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था, जिसके बाद वह दोबारा जेल पहुंच गई थीं, लेकिन, फिर शुक्रवार को उनकी हालत बिगड़ गई. वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि रेनू शर्मा की तबीयत पहले से ही खराब थी, शुक्रवार देर रात तबीयत बिगड़ी तो, जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई.

क्या था मामला

दरअसल, जहरीली शराब पीने के चलते लोधा क्षेत्र के करसुआ में मौतों का सिलसिला शुरू हुआ. खैर, लोधा, जवां अलग-अलग कई गांव में चार-पांच दिनों में 104 लोगों की मौत हो गई. जहरीली शराब प्रकरण में 33 मुकदमे दर्ज हुए, इसमें जवां थाने में शराब माफिया ऋषि शर्मा और उनकी पत्नी रेनू शर्मा नामजद हुए.

Also Read: Aligarh News: AMU के JNMC में महिला की दुर्लभ सर्जरी, जरा सी गलती से चली जाती मरीज की जान
जल्द मिलने वाली थी जमानत

जेल में रेनू शर्मा की तबीयत खराब रहने लगी. रेनू शर्मा को गुर्दे की बीमारी, दिल, न्यूरोलॉजिकल, डायबिटिक मेलोटिस की दिक्कतें थी. हाईकोर्ट ने बीमारियों के चलते जमानत की अर्जी मंजूर की थी. जमानतियों का सत्यापन होना शेष था, जल्दी ही रेनू की रिहाई होने वाली थी, लेकिन इससे पहले उनकी मौत हो गई.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Exit mobile version