कमलदेव गिरि के परिवार वालों से मिले पूर्व सीएम रघुवर दास, कहा- हेमंत सरकार में नहीं है कोई सुरक्षित

गिरिराज सेना के प्रमुख कमलदेव गिरि हत्याकांड के पांचवे दिन झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास उनके परिवार वालों से मिलने चक्रधरपुर आये. इस मौके पर परिवार वालों ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए CBI जांच की मांग और दिवंगत कमलदेव के दो भाइयों को बॉडीगार्ड उपलब्ध कराने की मांग की.

By Samir Ranjan | November 16, 2022 6:33 PM

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में गिरिराज सेना के प्रमुख कमलदेव गिरि हत्याकांड के पांचवें दिन बुधवार (16 नवंबर, 2022) को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास चक्रधरपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चांदमारी स्थित कमलदेव गिरि के आवास पहुंचकर उनके परिवार वालों से मुलाकात किया. कमलदेव के पिता महादेव नंद गिरि ने पिछले दो साल से हो रहे अत्याचार और घटना की जानकारी पूर्व सीएम को दी. इस पर पूर्व सीएम श्री दास ने परिवार वालों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.

कमलदेव हत्याकांड की बीजेपी ने की निंदा

पूर्वी सीएम श्री दास ने दिवंगत कमलदेव गिरि को श्रद्धांजलि देते हुए सभा में उपस्थित उनके समर्थकों को कहा कि कमलदेव की जघन्य हत्या हुई है. भारतीय जनता पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कमलदेव के परिवार वालों की CBI जांच की मांग कर बीजेपी भी पक्षधर है. इसके लिए गृहमंत्री अमित शाह से जांच कराने की मांग रखेंगे. कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. परिवार को न्याय मिलेगा.

वर्तमान सरकार में नहीं है कोई सुरक्षित

हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है. आनेवाले समय में भष्ट्राचार, भय और आतंक खत्म होगा. जल्द ही राज्य की जनता इस सरकार को जवाब देगी. मौके पर भाजपा नेता जेबी तुबिद, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, पूर्व विधायक पुतकर हेंब्रम, जिलाध्यक्ष सतीश पुरी, गीता बालमुचू, सुरेश साव, राजेश गुप्ता, प्रताप कटियार समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और गिरि के समर्थक मौजूद थे.

Also Read: चक्रधरपुर में कमलदेव गिरि के घर पहुंचे केंद्रीय रेल राज्यमंत्री, परिवार वालों ने CBI जांच की मांग की

बॉडीगार्ड की मांग

इस मौके पर दिवंगत कमलदेव गिरि की छोटी बहन पूजा गिरि ने पूर्व सीएम रघुवर दास से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि उनके दोनों भाई उमाशंकर गिरि और फूलदेव गिरि को जान का खतरा है. जिसे ध्यान में रखते हुए दोनों को बॉडीगार्ड मुहैया करायी जाएग. साथ ही घर की सुरक्षा में भी पुलिसबल तैनात किए जाए.

एसपी को फोन कर बॉडीगार्ड देने को कहा

इस पर पूर्व सीएम ने एसपी आशुतोष शेखर को फोन कर कमलदेव गिरि के दोनों बड़े भाई को तत्काल बॉडीगार्ड उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही परिवार के सदस्यों की सुरक्षा बढ़ाने की बात भी कही.

Next Article

Exit mobile version