20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के पूर्व CM रघुवर दास का JMM-Congress पर निशाना, कहा-परिवार की इन पार्टियों में लोकतंत्र नहीं

Jharkhand News : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि कोई भी पार्टी तभी मजबूत व अनुशासित होती है, जब कार्यकर्ता अनुशासित हों. रघुवर दास ने गोविंदपुर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रांतीय प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व झामुमो में लोकतंत्र नहीं है.

Jharkhand News : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि कोई भी पार्टी तभी मजबूत व अनुशासित होती है, जब कार्यकर्ता अनुशासित हों. रघुवर दास रविवार को पार्कलेन रिसोर्ट गोविंदपुर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के तीन दिवसीय प्रांतीय प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कांग्रेस के कार्यकाल में एकमात्र जगजीवन राम कैबिनेट मंत्री रहे, जबकि आज मोदी कैबिनेट में 12 दलित कैबिनेट मंत्री हैं. कांग्रेस और झामुमो एक परिवार की पार्टी है. इन दलों में लोकतंत्र नहीं है.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मार्टिन लूथर ने अपने देश के उत्थान के लिए काम किया था और वह विश्व के महामानव बन गये, परंतु यह दुर्भाग्य है कि अपने देश में डॉ भीमराव आंबेडकर ने संविधान की संरचना की, परंतु वह विश्व महामानव नहीं बन पाये. पार्टी को सर्वव्यापी एवं सर्वस्पर्शी बनाने के लिए भाजपा में विभिन्न मोर्चों का गठन किया गया है. कांग्रेस और झामुमो एक परिवार की पार्टी है. इन दलों में लोकतंत्र नहीं है.

एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अमर बाउरी ने अतिथियों का स्वागत किया. कहा इस तरह के प्रशिक्षण से कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ता है. उन्होंने जय भीम, जय भारत का नारा भी दिया. बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कहा कि रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड ने पांच वर्षों में काफी तरक्की की, परंतु कुछ लोगों को यह नहीं भाया और लोगों ने इन्हें गिराने की कोशिश की. देवघर के विधायक नारायण दास ने कहा रघुवर सरकार ने एससी के विकास के लिए अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया था और इसमें पदाधिकारियों का भी मनोनयन किया था. जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि भाजपा में दलितों का जो सम्मान है, वह अन्य दलों में नहीं है. पलामू के पूर्व सांसद बृज मोहन राम ने कहा केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में एसटी एससी समाज का सर्वांगीण विकास हो रहा है. कार्यक्रम में योगदान के लिए ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल व झरिया के भाजपा नेता योगेंद्र यादव को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात भुइयां ने किया. कार्यक्रम में चिरकुंडा नगर परिषद अध्यक्ष डब्ल्यू बाउरी, महावीर पासवान, मोर्चा के महानगर अध्यक्ष गौरचंद बाउरी, ग्रामीण अध्यक्ष प्रकाश बाउरी, नीरज पासवान, सीताराम रवि, आशीष पासवान, ध्रुव हरि, विमल बैठा, मुखिया विनोद रजवार, नरेंद्र कुमार हरि, मिथुन रजवार, रामजीत भुइयां, रंजय भारती, सुनीता दास, फुल जोशी देवी, सीमा देवी, मिल्टन पार्थ सारथी, संजय झा, घनश्याम ग्रोवर, अल्पना मुखर्जी, निर्मल मिश्रा, सुनील चौधरी, बलराम साव आदि मौजूद थे.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष रविवार को प्रजापति कुम्हार समाज के जिलाध्यक्ष मोहन कुंभकार झामुमो छोड़ पुन: भाजपा में शामिल हो गये. मोहन सिंदरी के तत्कालीन विधायक फूलचंद मंडल के 15 वर्षों तक प्रतिनिधि व धनबाद जिला भाजपा के जिला मंत्री रहे हैं. भाजपा के ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने सभी को सदस्यता दिलायी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें