UP Chunav 2022: बीजेपी सरकार ने यूपी की जनता को धोखा दिया है- सोमनाथ भारती

UP Chunav 2022: दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने कहा कि भगवान राम ने अपने वचन को निभाने के लिए राजपाट त्याग दिया, लेकिन भगवान श्रीराम के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश की जनता को धोखा दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2022 10:21 PM
an image

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: वाराणसी में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों के नेताओं ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनता के बीच में उपस्थिति दर्ज करायी. इसी कड़ी में दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती और पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप पांडेय ने वाराणसी कैंट विधानसभा के ‘आप’ प्रत्याशी राकेश पांडे के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि जनता इस बार जाति-धर्म की राजनीति करने वाली पार्टियों की विदाई करे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल मॉडल खुशहाली का मॉडल और गुजरात का मॉडल महंगाई और मनहूसियत का मॉडल है.

Up chunav 2022: बीजेपी सरकार ने यूपी की जनता को धोखा दिया है- सोमनाथ भारती 2
रविंद्रपुरी में समाप्त हुआ रोड शो

सोमनाथ भारती ने रोड शो की शुरुआत लंका स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. रोड शो नरिया से सुंदरपुर, DLW, बजरडीहा, तेलियाना और खोजवां होते हुए रविंद्रपुरी में समाप्त हुआ. रोड शो के दौरान उनके साथ पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप पांडे, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह मौजूद रहे.

Also Read: UP Chunav 2022: यूपी में जब से बीजेपी की सरकार आयी है, आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है- गोपाल राय बीजेपी ने जनता को धोखा दिया- सोमनाथ भारती

केजरीवाल सरकार के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने रोड शो के बाद अस्सी घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए. इसके बाद केदारघाट स्थित केदार मंदिर में जाकर उत्तर प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान राम ने अपने वचन को निभाने के लिए राजपाट त्याग दिया, लेकिन भगवान श्रीराम के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश की जनता को धोखा दिया है.

Also Read: यूपी चुनाव: जब कोई बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है बेटा सो जा, वरना केजरीवाल आ जाएगा- AAP संयोजक दस लाख सरकारी नौकरी हर साल दी जाएगी- सोमनाथ भारती

सोमनाथ भारती ने वादा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. बकाया बिजली बिल माफ करेगी. 24 घंटे बिजली देगी. किसानों की बिजली बिलकुल माफ कर देगी. इतना ही नहीं, यूपी के नौजवानों को पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता और दस लाख सरकारी नौकरी हर साल दी जाएगी. माताओं बहनों के लिए एक हजार रुपये हर महीने देने के साथ शिक्षा मुफ्त, इलाज मुफ्त, माताओं-बहनों के लिए बस की यात्रा मुफ्त कर देगी.

‘केजरीवाल मॉडल को यूपी में लागू किया जाएगा’

उन्होंने कहा कि दिल्ली के केजरीवाल मॉडल को उत्तर प्रदेश में उतारने का सपना लेकर आम आदमी पार्टी यूपी में आई है. उन्होंने जनता से आम आदमी पार्टी को एक बार मौका देने और आप प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Exit mobile version