UP Election 2022: जेल से रिहा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू ने ली RLD की सदस्यता
अभी कुछ दिन पहले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू जमानत पर जेल से रिहा हुए. तेजवीर सिंह गुड्डू को अपने दिल्ली निवासी पर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.
Aligarh News: अभी कुछ दिन पूर्व जमानत पर जेल से रिहा अलीगढ़ के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू ने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ग्रहण की. रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने तेजवीर सिंह गुड्डू को पार्टी जॉइन कराई. तेजवीर सिंह गुड्डू रालोद से पहले सपा में और उससे पहले रालोद में थे.
जयंत चौधरी ने गुड्डू को रालोद कराई जॉइन
अभी कुछ दिन पहले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू जमानत पर जेल से रिहा हुए. तेजवीर सिंह गुड्डू को अपने दिल्ली निवास पर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. तेजवीर सिंह गुड्डू ने कहा कि रालोद को और मजबूत करेंगे, क्योंकि इस पार्टी से उनके परिवार का तीन पीढ़ी से रिश्ता है. इस दौरान सादाबाद के पूर्व विधायक प्रताप चौधरी, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य दीपक चौधरी, कार्तिक चौधरी, गोंडा ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चौधरी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख चरणपाल सिंह आदि उपस्थित थे.
रालोद, सपा, प्रसपा और फिर रालोद में वापस
तेजवीर सिंह ने 1996 में सक्रिय राजनीति शुरू की. इगलास विधानसभा सीट से समाजवादी जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन चुनाव हार गए. 2000 में जिला पंचायत सदस्य बने. इसके बाद अलीगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष पद बने. तेजवीर सिंह कल पिताजी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के साथ रहे. इसके बाद चौधरी अजित सिंह के साथ रहे. तेजवीर सिंह गुड्डू का बेटा कार्तिक सिंह रालोद में है. तेजवीर सिंह पहले रालोद, सपा व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में रहे. अब पुन: रालोद में उनकी वापसी हुई है. तेजवीर सिंह के बेटे दीपक चौधरी ने 2019 में लोकसभा चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
रिपोर्ट : चमन शर्मा