अपना करोड़ों रुपये का बंगला तोड़ना चाहते हैं पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली, नगर निगम से मांगी अनुमति
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीई प्रमुख रह चुके सौरभ गांगुली अपना करोड़ों रुपये का बंगला तोड़ना चाहते हैं. सौरभ ने यह बंगला पिछले साल ही 40 करोड़ में खरीदा था.
कोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने अपना बंगला तोड़ने के लिए कोलकाता नगर निगम से अनुमति मांगी है. मध्य कोलकाता के 8/1ए लोअर रॉडन स्ट्रीट में सौरभ का एक दो मंजिला बंगला है. इसे उन्होंने पिछले वर्ष मई में 40 करोड़ रुपये में खरीदा था. यह मकान 23.6 कट्ठा जमीन पर बना है. इसका कॉरपेट एरिया लगभग 10,000 वर्ग फुट है. 7200-8000 वर्ग फुट में लॉन है.बंगले में एक आउटहाउस, ढका हुआ गैराज और पक्का ड्राइव-वे भी है.
लेटर भेजकर मांगी है अनुमति
सौरभ इस बंगले को तोड़ना चाह रहे हैं, जो बिना निगम की अनुमति के नहीं हो सकता. इसलिए उन्होंने मेयर फिरहाद हकीम को पत्र भेजकर अनुमति देने का अनुरोध किया है. सौरभ फिलहाल परिवार के साथ बेहला में रहते हैं. बेहला के बिरेन राय रोड में उनका पुश्तैनी मकान है. माना जा रहा है कि नया बंगला बनने के बाद उनका पता बदल जायेगा. नगर निगम सूत्रों का कहना है कि बारिश होने पर सौरभ के नये बंगले के सामने घुटना भर पानी लग जाता है. जलजमाव की समस्या से निबटने के लिए वह बंगले को तोड़कर नयी इमारत बनाना चाह रहे हैं. सौरभ ने जलजमाव की समस्या को लेकर भी नगर निगम को पत्र दिया है.
नगर निगम ने अभी नहीं भेजा है कोई जवाब
नगर निगम के बिल्डिंग विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक निगम की ओर से सौरभ के पत्र का जवाब नहीं भेजा गया है. वहीं, रियल एस्टेट पर्यवेक्षकों का मानना है कि उक्त भूखंड बंगले के लिए आदर्श है. एक निगम अधिकारी ने कहा कि अगर सड़क की चौड़ाई 6.75 मीटर है, तो जी प्लस 4 इमारत का निर्माण किया जा सकता है. यदि चौड़ाई नौ मीटर या इससे अधिक है, तो जी प्लस 12 मंजिला भवन बनाया जा सकता है. यदि सड़क चौड़ी हो तो आवासीय भवनों के निर्माण के लिए ऊंचाई की कोई सीमा नहीं है. एक अधिकारी ने कहा कि लोअर रॉडन स्ट्रीट पर जी प्लस 4 बिल्डिंग बनायी जा सकती है. बिल्डिंग प्लान मिलने के बाद हम उसकी जांच करेंगे.