धनबाद : संजीव सिंह को लाया जा सकता है रिम्स, पत्नी रागिनी सिंह कर रहीं विरोध

पूर्व झरिया विधायक संजीव सिंह को सोमवार को बेहतर इलाज के लिए रांची, रिम्स ले जाया जा सकता है. हालांकि, संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह और उनके समर्थक नहीं चाहते कि उन्हें रिम्स लाया जाए. वे लगातार इसका विरोध कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2023 1:10 PM

Dhanbad News. पूर्व झरिया विधायक संजीव सिंह को सोमवार को बेहतर इलाज के लिए रांची, रिम्स ले जाया जा सकता है. उन्हें रिम्स ले जाने की इजाजत कोर्ट ने शनिवार को ही प्रदान कर दी थी. न्यायालय के आदेश की प्रति मंडलकारा प्रबंधन को उपलब्ध करा दी गई है. जानकारी के अनुसार जेल अधीक्षक ने न्यायालय से प्राप्त आदेश के आलोक में संजीव सिंह को रिम्स ले जाने के लिए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग एसएसपी से की है. संभवत: सारी प्रक्रिया पूरी कर सोमवार को संजीव सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच रिम्स भेजा जायेगा.

पति को रिम्स में भर्ती नहीं कराना चाहती हैं रागिनी

हालांकि, संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह और उनके समर्थक नहीं चाहते कि उन्हें रिम्स लाया जाए. वे लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह ने कहा है कि उनके पति का उपचार धनबाद के किसी बड़े निजी अस्पताल में कराया जाये. सारा खर्च उनका परिवार वहन करेगा. रागिनी सिंह ने ने रविवार को मंडल कारा अधीक्षक को पत्र लिख कर कहा कि कई वर्षों से धनबाद मंडल कारा में बंद उनके पति की स्थिति बहुत गंभीर है. वह बीमार पति का इलाज धनबाद के प्राइवेट स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में कराना चाहती हैं. इलाज का सारा खर्च स्वयं वहन करने को तैयार हैं. एसएनएमसीएच में उनके पति की स्थिति लगातार बिगड़ रही है. डॉक्टर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर चुके हैं. लेकिन, जेल प्रशासन लापरवाही बरत रहा है. उन्होंने आशंका जतायी कि रिम्स में उनके पति का सही इलाज नहीं होगा. सरकार के दबाव में उनके पति का समुचित इलाज नहीं हो रहा है. रिम्स में उन्हें गलत और हानिकारक दवा देकर क्षति भी पहुंचा सकते हैं. कांड के सूचक पक्ष सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के लोग हैं. उनका समस्त परिवार विपक्षी दल भाजपा से जुड़ा है.

इससे पहले संजीव सिंह की पत्नी ने कहा था- न्यायपालिका पर पूरा भरोसा

इससे पहले संजीव सिंह की पत्नी सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने कहा था कि धनबाद में उनके पति के इलाज की व्यवस्था नहीं है. एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकों ने भी संजीव सिंह को बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी है. फिर भी सरकार के दबाव में उन्हें बाहर नहीं भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा था कि इससे पहले जब संजीव की तबीयत बिगड़ी थी. उस दौरान भी सरकार के दबाव में उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं भेजा गया. उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि कोर्ट द्वारा संजीव को बेहतर इलाज कराने के लिए बाहर ले जाने की अनुमति मिलेगी. इधर कोर्ट से संजीव को रिम्स में भर्ती कराये जाने के फैसले के बाद रागिनी सिंह और उनके समर्थक इसका विरोध कर रहे हैं.

फिलहाल संजीव सिंह की हालत स्थिर

इधर, एसएनएमएमसीएच के सीसीयू में भर्ती संजीव सिंह की हालत स्थिर बनी हुई है. बता दें कि जेल में कुर्सी से गिरकर घायल हुए संजीव को 11 जुलाई को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था. उनके इलाज के लिए गठित मेडिकल बोर्ड ने जांच के बाद उन्हें रिम्स भेजने की सलाह दी है. मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आलोक में कोर्ट ने उन्हें रिम्स भेजने का निर्देश दिया है.

Also Read: बे-ऑफ-बंगाल में बने लो प्रेशर का झारखंड में असर, कई जिलों में बरसा झमाझम पानी, 2 दिनों तक होगी अच्छी बारिश

Next Article

Exit mobile version