Loading election data...

Jharkhand News: दो घंटे जेल से बाहर रहे झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह, जानें कारण

झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डेंटल क्लिनिक पहुंचे. करीब डेढ़ घंटे तक इलाज हुआ. इस दौरान उनकी पत्नी रागिनी सिंह क्लिनिक में साथ दिखी. मालूम हो कि धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या मामले में जेल में बंद हैं.

By Samir Ranjan | September 16, 2022 7:57 PM

Jharkhand News: धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या (Neeraj Singh Murder Case) के आरोप में जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह (Former MLA Sanjeev Singh) को दांतों में तकलीफ की शिकायत के बाद शुक्रवार को इलाज के लिए बैंक मोड़ स्थित निजी क्लिनिक ले जाया गया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में संजीव सिंह को जेल से बैंक मोड़ स्थित साईं डेंटल क्लिनिक ले जाया गया. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे साई डेंटल क्लिनिक के डॉ सौरव पूर्वे ने उनका इलाज किया. इस दौरान रागिनी सिंह साईं डेंटल क्लिनिक में करीब 45 मिनट तक अपने पति संजीव सिंह के साथ रहीं.

दांतों में इंफेक्शन, RCT शुरू

डॉ सौरव पूर्वे ने बताया संजीव सिंह की दांतों में कीड़ा लगने की वजह से इंफेक्शन हो गया है. मसूड़ों में सूजन भी है. शुक्रवार को उनके दांतों की सफाई की गयी. इंफेक्शन कम करने के लिए दवा दी गई है. रूट कैनाल ट्रीटमेंट (आरसीटी) की जरूरत है. यह ट्रीटमेंट शुरू किया गया है. हालांकि, दांत और मसूड़ों में इंफेक्शन की वजह से इसे पूरा नहीं किया जा सका.

दो घंटे जेल से बाहर रहे संजीव सिंह

न्यायालय से संजीव सिंह के दांतों का इलाज कराने की अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे उन्हें बैंक मोड़ स्थित साईं डेंटल क्लिनिक ले जाया गया. वह दो घंटे तक जेल से बाहर रहे. दोपहर 12.20 बजे पूर्व झरिया विधायक संजीव सिंह बैंक मोड़ स्थित साईं डेंटल क्लिनिक पहुंचे. डॉ सौरव पूर्वे ने करीब एक घंटे तक उनका ट्रीटमेंट शुरू किया. डॉ सौरव को पहले से संजीव सिंह के आने की सूचना थी. इसलिए किसी दूसरे मरीज को समय नहीं दिया गया था. दोपहर 1.35 बजे संजीव सिंह को पुलिस वैन से वापस ले जाया गया. दोपहर दो बजे के करीब वह जेल पहुंच गये.

Also Read: रांची के व्यवसायी अंकित के घर पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

ट्रीटमेंट के लिए एक सप्ताह बाद फिर आने की सलाह

झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर ने एक सप्ताह के बाद फिर से आने की सलाह दी है. डॉ सौरव पूर्वे ने बताया कि संजीव सिंह के दांतों का आरसीटी का पहला स्टेज शुरू किया गया है. दांतों में इंफेक्शन ज्यादा होने के कारण दवा दी गयी है. इंफेक्शन कम होने के बाद आरसीटी ट्रीटमेंट को आगे बढ़ाया जायेगा.

काफी संख्या में पहुंचे थे समर्थक

संजीव सिंह के दांतों के इलाज के लिए जेल से बाहर आने की सूचना पर सुबह से ही जेल गेट के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लग गया था. दोपहर 12 बजे जेल की गाड़ी में संजीव सिंह के बाहर निकलते ही समर्थकों का काफिला उनके साथ शामिल हो गया. संजीव सिंह के बैंक मोड़ स्थित साईं क्लिनिक पहुंचने और वापस जेल आने तक समर्थक उनके आसपास ही रहे.

Next Article

Exit mobile version