झारसुगुड़ा के पूर्व विधायक वीरेंद्र चंद्र पांडे पंचतत्व में विलीन, नम आंखों से दी विदाई

दिवंगत पूर्व विधायक वीरेंद्र चंद्र पांडे का पार्थिव शरीर रविवार की रात करीब 10 बजे भुवनेश्वर से सड़क मार्ग द्वारा झारसुगुड़ा स्थित उनके पैतृक निवास स्थान पुरानी बस्ती लाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 21, 2023 8:56 AM

झारसुगुड़ा के दिवंगत पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरेंद्र चंद्र पांडे सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. इसके पूर्व उनके आवास से अंतिम यात्रा निकाली गयी. उनकी अंतिम यात्रा में शहर के गणमान्य लोगों व उनके अनुयायियों ने शामिल होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद स्थानीय मुक्ति धाम में उनकी अंत्येष्टि की गयी. उनके ज्येष्ठ पुत्र तरुण पांडे ने मुखाग्नि दी.

जानकारी के अनुसार, दिवंगत पूर्व विधायक वीरेंद्र चंद्र पांडे का पार्थिव शरीर रविवार की रात करीब 10 बजे भुवनेश्वर से सड़क मार्ग द्वारा झारसुगुड़ा स्थित उनके पैतृक निवास स्थान पुरानी बस्ती लाया गया. सोमवार सुबह बीजद की युवा नेत्री दीपाली दास व उनके भाई विशाल दास, भाजपा के प्रदेश सचिव टंकधर त्रिपाठी, भाजपा के दिनेश जैन, ललित मगर, बीजद के शहर अध्यक्ष संदीप अवस्थी, मुकेश तिवारी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत अवस्थी, प्रमोद त्रिपाठी, सियाराम दास, सीपीआइ के सारंगधर मिश्रा, आम आदमी पार्टी के सुरेंद्र साहू सहित चेंबर के अध्यक्ष हीरा लोकचंदानी, पूर्व नगरपाल हरीश गणात्रा, तापश राय चौधरी व रवींद्र दीक्षित सहित अन्य गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

सुबह नौ बजे उनका पार्थिव शरीर झारसुगुड़ा जिला कांग्रेस कार्यालय लाया गया, जहां सैकड़ों लोगों ने अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन किये. इसके बाद फूलों से सजी खुली गाड़ी में उनके पार्थिव शरीर को रख कर उनकी यात्रा निकाली गयी, जो शहर की पुरानी बस्ती चौक, स्टेशन चौक से झंडा चौक पहुंची. जहां ब्राह्मण समाज, हिन्दुस्तानी समाज, वरिष्ठ नागरिक अर्जुन मोर ने पुष्प चक्र चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी.

बाद में यात्रा मारवाड़ी पाड़ा, धर्मशाला चौक, मंगल बाजार से होते हुए झारसुगुड़ा नगर पालिका कार्यालय पहुंची, जहां नगरपाल रानी हाती, उप-नगरपाल वेणुगोपाल पाणीग्राही, पार्षद नवनीत कौर, पवन शर्मा, वंदना मुंदड़ा, प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिलाधीश प्रवीर कुमार नायक, समाजसेवी रमेश गांधी, चुन्नीलाल काकानी, नटवर शर्मा, सुकान्ती होता ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इसके बाद यात्रा को-ऑपरेटिव चौक, पुराना मंदिर के भागवत मंदिर से होकर दोपहर दो बजे मुक्ति धाम पहुंची, जहां उनकी अंत्येष्टि हुई. इस दौरान सबकी आंखें नम रहीं.

इस अवसर पर मनीष वाजपेयी, निखिल घोष, राजन कर, काजल घोष, शैलेश अवस्थी, मनोज देहरी समेत हजारों शहरवासी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version