23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: BJP की पूर्व महापौर ने हाजी जमीरउल्लाह के दिए बयान पर किया पलटवार, बोली- लव जिहाद से नहीं बनती सरकार

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्ला खान के दिए बयान 'लव जिहाद कभी बंद नहीं होगा' का पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने जवाब देते हुए तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद के आधार पर सरकार नहीं बनती, बल्कि वातावरण दूषित होता है. यह भाजपा की सरकार है. सपा का मुगल दौर नहीं है.

Aligarh : लव जिहाद पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान के ‘लव जिहाद कभी बंद नहीं होगा’ के बयान पर पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने जवाब देते हुए तीखी आलोचना की है. समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्ला खान ने कहा था कि लव जिहाद कभी बंद नहीं हो सकता. पहले इसमें शादी होती थी. अब इससे सरकार बनती है.

वही, महापौर ने कहा कि लव जिहाद से सरकारें नहीं बनती है. उन्होंने कहा कि जमीरउल्लाह साहब अपने जमीर को संभाल कर रखें और इस तरह की बात न करें. जिससे माहौल खराब हो. उन्होंने कहा कि लव जिहाद रुकेगा और रुक चुका है और आने वाले कल में इस तरह की बयानबाजी हुई तो जमीरउल्लाह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

यह सपा की मुगल दौर वाली सरकार नहीं- पूर्व भाजपा महापौर

भाजपा नेत्री शकुंतला भारती ने लव जिहाद के कई उदाहरण देकर कहा कि इस तरह की हरकतें सही नहीं है. वह भी बहन बेटी वाले हैं हम भी बहन बेटी वाले हैं और किसी के साथ धोखा करना बड़ा अपराध है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद के आधार पर सरकार नहीं बनती है. बल्कि वातावरण दूषित होता है और यह भाजपा की सरकार है. सपा की मुगल दौर वाली सरकार नहीं है. योगी और मोदी की सरकार है. हाजी जमीर उल्लाह खान अपनी मानसिकता को लेकर पाकिस्तान, अफगानिस्तान चले जाएं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अगर इस तरह की भाषा का प्रयोग कोई भी करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.

लव जिहाद करेंगें तो भुगतेंगे अंजाम- पूर्व भाजपा महापौर

पूर्व भाजपा महापौर शकुंतला भारती ने कहा कि लव जिहाद हमारे भारतवर्ष में किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा. अगर लव जिहाद करेंगे तो उसका अंजाम स्वयं भुगतेंगे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लव जिहाद की घटना को अंजाम दिया गया तो यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हिंदू बहन बेटियों को मुस्लिम बनाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं. अब यह बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जमीर उल्लाह के बयान को लेकर प्रशासन संज्ञान में ले. जमीर उल्ला वातावरण दूषित कर रहे हैं उनके बयानबाजी पर रोक लगाई जाए. जिससे शहर की अमन शांति बनी रहे.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें