Loading election data...

Bareilly News: पूर्व मंत्री आबिद रजा का सपा पर सियासी हमला, बोले, मुसलमानों से किए वायदे नहीं हुए पूरे

Bareilly News: यूपी के पीलीभीत सदर विधानसभा क्षेत्र के अमरिया कस्बे में पूर्व मंत्री आबिद रजा ने एक जनसभा के दौरान सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा ने 2012 के विधानसभा चुनाव में मुसलमानों से 18 फीसदी आरक्षण देने की बात कहीं थी, लेकिन सपा की सरकार बनने के बाद वायद पूरा नहीं किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2022 8:25 PM

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत सदर विधानसभा क्षेत्र के अमरिया कस्बे में गुरुवार को सपा के पूर्व मंत्री आबिद रजा ने सपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा ने 2012 के विधानसभा चुनाव में मुसलमानों से 18 फीसदी आरक्षण देने की बात कहीं थी, लेकिन सपा की सरकार बनने के बाद वायद पूरा नहीं किया.

पूर्व मंत्री ने बसपा प्रत्याशी डॉ. शाने अली के समर्थन में अमरिया कस्बे में जनसभा की. उन्होंने कहा कि अब सपा नई सपा हैं, जिसमें मुसलमान पूरी तरह से सफा है, लेकिन मुसलमान खुद ही अपना मुस्तकबिल खत्म करने में लगा है, लेकिन अब भी नहीं सुधरे तो खत्म हो जाओगे.

उन्होंने कहा कि हिन्दू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह ने मुस्लिम महिलाओं को कब्र से निकालकर रेप (जिना) करने की बात कही थी, लेकिन अब सुनील सिंह अखिलेश यादव की कुर्सी के बराबर में कुर्सी पर ही बैठते हैं. प्रतापगढ़ में सीओ जियाउल हक की हत्या के मामले में भी सपा को घेरा.

Also Read: IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, कार से नीलगाय टकराई, ऐसे हुआ हादसा

उन्होंने मुसलमानों से सियासी पार्टी का घोषणा पत्र (मेनिफेस्टो) देखकर ही मतदान करने की सलाह दी. इसके साथ ही बसपा प्रत्याशी डॉ. शाने अली को जिताने की बात कही. इस मौके पर बसपा के प्रमुख लोग मौजूद थे.

Also Read: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का किया घेराव, ऑनलाइन परीक्षा की मांग

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version