11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में पूर्व मंत्री जुगल किशोर वाल्मीकि बोले- आरक्षण बचाना है तो बीजेपी को सत्ता से बाहर करे दलित समाज

बरेली में पूर्व मंत्री जुगल किशोर वाल्मीकि ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने दलित समाज से कहा कि अगर आरक्षण बचाना है तो बीजेपी को सत्ता से बाहर करना होगा.

Bareilly News: समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव और पूर्व मंत्री जुगल किशोर वाल्मीकि ने आरक्षण बचाने के लिए दलित समाज से भाजपा को सत्ता से हटाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता की लोभी है. आरक्षण खत्म करने में लगी हुई है. इस सरकार में हर समाज, हर वर्ग दु:खी है.

पूर्व मंत्री जुगल किशोर वाल्मीकि शनिवार को बरेली में बाल्मीकि जन चेतना यात्रा लेकर थे. उनकी यात्रा का जगह-जगह सपाइयों और दलित समाज ने फूलों से स्वागत किया.

Also Read: Atal Bihari Vajpayee: जब उदास होकर अटल जी बोले- बरेली ने दागदार कर दिया मेरा दामन, बेहद दिलचस्प है वजह

शहर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जुगल किशोर वाल्मीकि ने कहा कि सफाई कर्मियों का सरकार शोषण कर रही है. महीनों से वेतन नहीं मिला है. ठेकेदारी प्रथा के कारण सफाई कर्मचारी दु:खी हैं. पूर्व मंत्री ने भाजपा पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया. बोले, उन्होंने देश और प्रदेश को बर्बाद कर दिया है. झूठी- झूठी बातों में लोगों को गुमराह कर वोट ले लिया. मगर, उनके लिए कुछ भी नहीं किया.

Also Read: किस्सा नेताजी का: यूपी के पहले सीएम ने बरेली से शुरू किया था सियासी सफर, बाद में देश के गृह मंत्री भी बने

पूर्व विधायक विजयपाल सिंह ने भाजपा को दलित विरोधी बताया. बोले, दलित विरोधी सरकार आरक्षण खत्म कर चुकी है. सरकार धीरे-धीरे सरकारी विभाग बंद कर निजी हाथों में सौंप रही है. देश का लोकतंत्र खतरे में है. दलितों से आरक्षण बचाने के लिए भाजपा को सत्ता से हटाने की बात कही.

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी, रविंद्र यादव, डॉ. अनीस बेग, डालचंद बाल्मीकि, एडवोकेट नरेश पाल, नितिन शर्मा, गौरव जयसवाल आदि मौजूद थे.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें