बरेली में पूर्व मंत्री जुगल किशोर वाल्मीकि बोले- आरक्षण बचाना है तो बीजेपी को सत्ता से बाहर करे दलित समाज
बरेली में पूर्व मंत्री जुगल किशोर वाल्मीकि ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने दलित समाज से कहा कि अगर आरक्षण बचाना है तो बीजेपी को सत्ता से बाहर करना होगा.
Bareilly News: समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव और पूर्व मंत्री जुगल किशोर वाल्मीकि ने आरक्षण बचाने के लिए दलित समाज से भाजपा को सत्ता से हटाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता की लोभी है. आरक्षण खत्म करने में लगी हुई है. इस सरकार में हर समाज, हर वर्ग दु:खी है.
पूर्व मंत्री जुगल किशोर वाल्मीकि शनिवार को बरेली में बाल्मीकि जन चेतना यात्रा लेकर थे. उनकी यात्रा का जगह-जगह सपाइयों और दलित समाज ने फूलों से स्वागत किया.
शहर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जुगल किशोर वाल्मीकि ने कहा कि सफाई कर्मियों का सरकार शोषण कर रही है. महीनों से वेतन नहीं मिला है. ठेकेदारी प्रथा के कारण सफाई कर्मचारी दु:खी हैं. पूर्व मंत्री ने भाजपा पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया. बोले, उन्होंने देश और प्रदेश को बर्बाद कर दिया है. झूठी- झूठी बातों में लोगों को गुमराह कर वोट ले लिया. मगर, उनके लिए कुछ भी नहीं किया.
पूर्व विधायक विजयपाल सिंह ने भाजपा को दलित विरोधी बताया. बोले, दलित विरोधी सरकार आरक्षण खत्म कर चुकी है. सरकार धीरे-धीरे सरकारी विभाग बंद कर निजी हाथों में सौंप रही है. देश का लोकतंत्र खतरे में है. दलितों से आरक्षण बचाने के लिए भाजपा को सत्ता से हटाने की बात कही.
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी, रविंद्र यादव, डॉ. अनीस बेग, डालचंद बाल्मीकि, एडवोकेट नरेश पाल, नितिन शर्मा, गौरव जयसवाल आदि मौजूद थे.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली