बरेली में पूर्व मंत्री शहजिल ने पत्नी संग दाखिल किया नामांकन, BJP-कांग्रेस के प्रत्याशी पहुंचे कलेक्ट्रेट
बरेली में आज यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल किएग गए. भोजीपुरा विधानसभा से सपा प्रत्याशी शहजिल इस्लाम ने पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पत्नी आयशा इस्लाम के साथ नामांकन दाखिल किया.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किए गए. भोजीपुरा विधानसभा से सपा प्रत्याशी शहजिल इस्लाम ने पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पत्नी आयशा इस्लाम, पूर्व विधायक पिता इस्लाम साबिर, कैंट की सपा प्रत्याशी पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने पति के साथ नामांकन दाखिल किया. इस दौरान संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद थे. भाजपा, सपा, कांग्रेस और आप के प्रत्याशियों ने भी नामाकन पत्र दाखिल किए हैं.
बरेली कलेक्ट्रेट पर गुरुवार को कैंट विधानसभा की सपा प्रत्याशी और पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने अपने पति पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, अनीस इंजीनियर के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंची. इसके साथ ही भाजपा पर तमाम आरोप।लगाएं. पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम ने पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पत्नी आयशा इस्लाम के साथ भोजीपुरा विधानसभा से नामांकन दाखिल किया.
मीरगंज विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चेयरमैन इल्यास अंसारी, भाजपा के पूर्व मंत्री भोजीपुरा विधानसभा से प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य, एआईएमआइएम के बिथरी चैनपुर से प्रत्याशी तौफीक प्रधान, आंवला विधायक एवं पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह ने, कैंट विधानसभा से आम आदमी पार्टी की शिवरी चौधरी ने, फरीदपुर से जनक प्रसाद, कैंट शिवसेना प्रत्याशी रामगोपाल, आंवला से कांग्रेस प्रत्याशी ओमवीर यादव, भीम आर्मी पार्टी के कैंट विधानसभा से सुनील बाल्मीकि, बसपा से शहर विधानसभा प्रत्याशी ब्रहानन्द शर्मा, फरीदपुर से बसपा प्रत्याशी शालिनी सिंह आदि ने नामांकन दाखिल कराया है. बरेली में शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन होगा.
Also Read: प्रियंका गांधी ने प्रयागराज में पुलिसिया दमन से पीड़ित छात्रों से की बातचीत, कहा- डरिये मत…
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद