23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : न्यू टाउन हॉल मासस के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले पूर्व विधायक आनंद महतो

मौके पर आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए धनबाद से जगदीश रवानी को प्रत्याशी घोषित किया गया. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य केंद्र को 40 प्रतिशत टैक्स देता है.

धनबाद : न्यू टाउन हॉल में मार्क्सवादी समन्वय समिति के लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि लंबे समय से भाजपा ने शासन किया. बावजूद इसके विकास की गति नहीं बढ़ी. धर्म के नाम पर राजनीति व बड़े-बड़े जुमले से आम जनता को दिगभ्रमित कर वोट बटोरने का हथकंडा काफी पुराना हो चुका है. अब आम जनता इसे भली-भांति जान गयी है. जनता को महंगाई से निजात, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा, छात्रों को शिक्षा अब जरूरी है. विशिष्ट अतिथि मासस के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि एक सिपाही की तरह आम जनता की समस्या की निदान के लिए मासस लड़ती आयी है. वर्तमान सांसद देश में सरकार रहने के बावजूद भी अपने लोकसभा क्षेत्र का विकास नहीं कर पाये. लेकिन उनकी आवाज दबकर रह गयी. रेलवे, कोल इंडिया, डीवीसी का निजीकरण किया जा रहा है. मुंबई के बाद धनबाद दूसरा रेवेन्यू में है, इसके बावजूद नयी ट्रेन नहीं मिलना सांसद की विफलता है. मौके पर मासस के केंद्रीय सचिव चंद्रदेव महतो, दिल मोहम्मद, रुस्तम अंसारी, दिलीप महतो, पवन महतो, बादल बाउरी, गयाराम शर्मा, गणेश महतो, राणा चटराज, रामप्रवेश यादव, हिमांशु मंडल, लालमोहन रजवार, भीम रजक, हीरालाल महतो, फटिक चंद्र मंडल, हेमलता देवी, अजय महतो, संतोष रवानी, सुरजीत चंद्रा, चेतू महतो, पार्वती देवी, कमाल खान, वीरेंद्र रजवार, साधु महतो, छोटेलाल महतो, शमसुद्दीन अंसारी, सुरेश महतो, मनोज महतो, भरत लाल ठाकुर, महादेव शर्मा, विजय पासवान, नरेश पासवान, राकेश सिंह, भगत राम महतो, लखीराम रजवार, सुखलाल महतो, सुरेश दास, वापीन घोष, अशोक पासवान, सुनील महतो, रवि महतो, रोहित महतो, चंदन भूमिहार, अमध बाउरी, सीमा देवी, शीतल दत्ता, समीर गोस्वामी, प्रभाष पाल आदि शामिल थे.

जगदीश रवानी होंगे सांसद प्रत्याशी

मौके पर आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए धनबाद से जगदीश रवानी को प्रत्याशी घोषित किया गया. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य केंद्र को 40 प्रतिशत टैक्स देता है. इसके बावजूद राज्य उद्योग, कल कारखाना से वंचित है. वर्तमान सांसद की विफलता से एम्स, हवाई अड्डा दूसरे संसदीय क्षेत्र चले गये. सरकारी स्कूलों में शिक्षा की स्थिति काफी दयनीय है. 2013 में देश में जो कर्ज था आज दोगुणा बढ़ गया. देश आज आर्थिक गुलामी की ओर जा रहा है.

Also Read: धनबाद : एक लाख 51 हजार दीयों से जगमग हुआ राजेंद्र सरोवर, खूब हुई आतिशबाजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें