9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक पीतमराम का लंबी बीमारी के बाद निधन, पीलीभीत की बरखेड़ा और पूरनपुर से तीन बार रहे थे विधायक

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक पीतमराम का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह पीलीभीत की सुरक्षित सीट बरखेड़ा और पूरनपुर से तीन बार विधायक रह चुके है. उनके निधन से सपाईयों में शोक की लहर दौड़ गयी.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत की सुरक्षित सीट बरखेड़ा और पूरनपुर से तीन बार विधायक रहने वाले पीतमराम का शुक्रवार सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. पूर्व विधायक के निधन से उनके समर्थकों और सपाईयों में शोक की लहर दौड़ गई. उनको पिछले साल कोरोना हो गया था. जिसके चलते वह काफी समय से बीमार थे. उन्होंने अपने बेटे महेंद्र की पत्नी आरती को पूरनपुर सुरक्षित सीट से सपा का टिकट दिलाया है. वह नामांकन भी करा चुकीं हैं.

पीतमराम पीलीभीत की बरखेड़ा सुरक्षित सीट से सबसे पहली बार 1996 में सपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद 2002 में जीत दर्ज की, लेकिन साल 2007 में भाजपा के सुखलाल से चुनाव हार गए. यहां से सुखलाल ने जीत दर्ज की, 2008 के परिसीमन में यह सीट सामान्य हो गई.

वहीं पीलीभीत की पूरनपुर सीट सुरक्षित कर दी गई. जिसके चलते उन्होंने पूरनपुर सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ा. 2012 के चुनाव में भाजपा के बाबूराम पासवान को हराकर चुनाव जीत लिया. हालांकि 2017 में बीजेपी के बाबूराम पासवान ने लंबे अंतर से उन्हें चुनाव हरा दिया. विधानसभा चुनाव 2017 के अंतिम चुनाव में पीतमराम को 892251 मत मिले थे, जबकि भाजपा के बाबूराम पासवान को 1.28 लाख मत मिले थे. उनको पिछले साल कोरोना हो गया था. इस कारण वह बीमार चल रहे थे.

उन्होंने पुत्रवधु आरती महेंद्र को सियासी विरासत सौपी. 2022 विधानसभा चुनाव के लिए पूरनपुर सुरक्षित सीट से सपा का टिकट दिलाया है. वह नामांकन भी करा चुकी है. यहां 23 फरवरी को मतदान होना है. इससे पूर्व आरती पीलीभीत जिला पंचायत अध्यक्ष का पद सुरक्षित होने पर अध्यक्ष भी रह चुकीं है.

सादगी पसंद थे पीतमराम

पीतमराम काफी सादगी पसंद व्यक्ति थे. उनकी सादगी की मतदाताओं के साथ ही नेताओं और अफसरों में भी तारीफ होती है. अब पीतमराम के निधन के बाद उनके समर्थकों और सपाइयों में शोक है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें