सपा छोड़ भाजपा की सहयोगी अपना दल के हुए पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, चायल से लड़ेंगे चुनाव

पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल ने समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल ज्वाइंन कर लिया है. अपना दल ने नागेंद्र सिंह पटेल को कौशांबी जिले की चायल सीट से उम्मीदवार बनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2022 8:17 PM
an image

Prayagraj News. पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) में शामिल हो गए हैं. अपना दल अनुप्रिया पटेल ने नागेंद्र सिंह पटेल को कौशांबी जिले की चायल सीट से उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि सपा ने चायल से पूर्व विधायक पूजा पाल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं अब सपा छोड़ अपना दल से नागेंद्र सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद यहां चुनाव बेहद दिलचस्प और कांटे का होता नजर आ रहा है.

नागेंद्र सिंह पटेल सपा से रह चुके है सांसद, फूलपुर से कर रहे थे दावेदारी

पेशे से ठेकेदार नागेंद्र सिंह पटेल साल 2017 में फूलपुर लोकसभा सीट से हुए उपचुनाव में संसद निर्वाचित होकर पहली बार सुर्खियों में आए थे. वह केशव प्रसाद मौर्य के डिप्टी सीएम बनने के बाद खाली हुई सीट पर चुनाव जीते थे. वहीं इसबार विधानसभा में सपा छोड़ने से पहले वह फूलपुर विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. हालांकि, बसपा छोड़कर सपा में आए मुर्तजा सिद्धिकी को समाजवादी पार्टी ने फूलपुर से उम्मीदवार घोषित कर दिया.

Also Read: Aligarh News: बुआ-बबुआ पर अमित शाह ने साधा निशाना, कहा- पहले पुलिस गुंडे से डरती थी, अब पुलिस से गुंडे…

राजनैतिक जानकारों का मानना है कि इसके बाद नागेंद्र ने प्रतापपुर विधानसभा सीट पर अपना जोर लगाया, लेकिन वहां भी दाल नहीं गली. सपा ने प्रतापपुर से शुक्रवार दोपहर विधायक विजमा यादव को उम्मीदवार घोषित कर दिया. सपा से उम्मीद खत्म होने के बाद अपना दल के संपर्क में चल रहे नागेंद्र सिंह पटेल ने समाजवादी पार्टी छोड़ दी. जिसके बाद अपना दल ने नागेंद्र सिंह पटेल को कौशांबी की चायल सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. चायल विधानसभा में पांचवे चरण में 27 फरवरी को मतदान होने है.

Also Read: सपा ने विजमा यादव को प्रतापपुर से बनाया उम्मीदवार, शहर दक्षिणी और शहर पश्चिमी के उम्मीदवार भी किए घोषित

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Exit mobile version