UP Election 2022: भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप ने बरेली की नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी स्थित रामलीला ग्राउंड में शुक्रवार को आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यूपी में दोबारा भाजपा की सरकार आने की बात कही.
पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप ने कहा कि 60 प्रतिशत संख्या वाला पिछड़ा समाज भाजपा के साथ था और आगे भी रहेगा. यह समाज किसी के बहकावे में नहीं आने वाला है. उन्होंने पिछड़ों से आह्वान किया कि सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी पर लग जाएं. एक बार फिर भाजपा की सरकार बनानी है. पीएम मोदी ने पिछड़ों को केंद्र में 27 प्रतिशत और पिछड़े गरीबों को 10 प्रतिशत एमबीबीएस मे आरक्षण दिया है.
Also Read: UP Election 2022: बरेली में सपा महासचिव श्याम लाल बोले- बीजेपी सरकार में पिछड़ों को फायदा नहीं
नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पिछड़ा वर्ग भाजपा के साथ है. इसलिए विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी. भाजपा सरकार में अपराधी उत्तर प्रदेश से पलायन कर चुके हैं. हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमारा नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी और योगी कर रहे हैं.
विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि 100 प्रतिशत वोट में 60 प्रतिशत पिछड़े समाज का है. बाकी सबमें बंटवारा है. भाजपा किसी एक व्यक्ति की पार्टी नहीं है. जो मेहनत करेगा, जो ईमानदार होगा, वह निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा.
राजस्व राज्यमंत्री छत्रपाल गंगवार ने कहा कि सबसे पहले मायावती की सरकार आई थी.उसमे भ्रष्टाचार हुआ. उसके बाद समाजवादी पार्टी में झूठे मुकदमे लिखे गए, लेकिन इस सरकार में बहू-बेटियां सुरक्षित हैं. विधायक बहोरन लाल मौर्य ने कहा कि मोदी और योगी सरकार पिछड़ा वर्ग को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लेकर लगातार प्रयासरत है.
सम्मेलन में विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह, पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम सिंह, विशाल गंगवार, तेजेश्वरी सिंह, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, वीर सिंह पाल, शहर विधायक डॉ. अरुण सक्सेना, कुलमोहन अरोड़ा ने अपने विचार व्यक्त किए. संचालन नरेंद्र गंगवार ने किया.
क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा ने सम्मेलन में आए अतिथिगणों व जनता का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, अजय सक्सेना, संजय चौहान, ममता गंगवार, राजकिशोर कश्यप, सोमबीर गुर्जर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव गुप्ता, मंजू कोरी सहित जिले भर से आए सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली