Loading election data...

Dhoni Retirement: धौनी के संन्यास पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने दिया बयान, कही ये बात…

Dhoni Retirement : पूर्व पाक खिलाड़ी ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी का संन्यास बिना फेयरवेल मैच के नहीं होना चाहिए था, जो उन जैसे दिग्गज के साथ ठीक बर्ताव नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2020 5:21 PM

Dhoni Retirement : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. धौनी के अचानक संन्यास लेने पर क्रिकेट जगत से जुड़े तमाम लोग हैरान है और रिएक्शन आ रहे हैं. धौनी के तमाम फैन्स उनके लिए एक फेयरवेल मैच की मांग कर रहे हैं. इस पर पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने भी बयान दिया है. पूर्व पाक खिलाड़ी ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी का संन्यास बिना फेयरवेल मैच के नहीं होना चाहिए था, जो उन जैसे दिग्गज के साथ ठीक बर्ताव नहीं है.

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी जैसे बड़े खिलाड़ी के बहुत से प्रशंसक रिटायरमेंट से पहले उन्हें नीली जर्सी में खेलते हुए देखना चाहते थे. पूर्व पाक खिलाड़ी ने बीसीसीआई पर भी निशाना साधा है. सकलैन मुश्ताक ने कहा, ‘मैं बीसीसीआई से कहना चाहता हूं कि महेंद्र सिंह धोनी महान खिलाड़ी थे वो ऐसे क्रिकेटर को सही तरह से ट्रीट नहीं कर सके.

बता दें कि संन्यास की घोषणा के बाद से ही धौनी के लिए फेयरवेल मैच की मांग हो रही है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सबसे पहले मांग रखी कि बीसीसीआई को धौनी के लिए फेयरवेल मैच का आयोजन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उस मैच की मेजबानी झारखंड करने के लिए तैयार है. वहीं धौनी के फैन्य भी कई बार इसकी मांग कर चुके हैं. सोशल मीडिया में तो कुछ समर्थकों और क्रिकेट प्रेमियों ने धौनी की वापसी को लेकर भी बीसीसीआई से मांग कर दी.

Posted by : Rajat Kumar

Next Article

Exit mobile version