अलीगढ़: सपा के पूर्व विधायक बोले- लव जिहाद कभी बंद नहीं होगा, भाजपा का है यह चुनावी एजेंडा
अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी पूर्व विधायक और मेयर का चुनाव लड़ चुके हाजी जमीर उल्ला खान ने लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लव जिहाद कभी बंद नहीं होगा. जिस दिन लोग समझदार हो जाएंगे. न लव जिहाद रहेगा और न मंदिर और मस्जिद का मुद्दा होगा.
अलीगढ़ : समाजवादी पार्टी के दो बार के पूर्व विधायक और मेयर का चुनाव लड़ चुके हाजी जमीर उल्ला खान ने लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लव जिहाद कभी बंद नहीं होगा. उन्होंने कहा कि लव जिहाद कुछ भी नहीं है. यह चुनाव की तैयारी है और लव कोई आज की बात नहीं है. हीर-रांझा, सिरी-फरहाद और लैला- मजनू इनकी बात वर्षों से चली आ रही है. इसे कोई रोक नहीं सकता है.
जनता समझदार हो जाएगी ये लोग सत्ता से बाहर हो जाएंगे- हाजी जमीर
पहले बच्चे आपस में लव कर लिया करते थे, तो उस पर घर बसा देते थे. लेकिन आज इस मुद्दे से सरकार बन रही है. यह और कुछ नहीं है 2024 में सरकार बनाने की तैयारी है. चुनाव नजदीक है और ऐसे में कोई मुद्दा नहीं है. गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दे नहीं है. केवल लव जिहाद, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई करते रहेंगे. इसके अलावा कुछ नहीं है. जब तक हिंदुस्तान के अंदर जनता इसको बर्दाश्त करेगी. तब तक लोग अपनी भूमिका बनाते रहेंगे. जिस दिन लोग समझदार हो जाएंगे. न लव जिहाद रहेगा, न मंदिर और मस्जिद का मुद्दा होगा. सब लोग मिलकर इनको भगा देंगे.
बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं हाजी जमीर उल्लाह खान
हाजी जमीर उल्लाह खान अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. चाहे वह मदरसा, तीन तलाक, हिजाब जैसे मुद्दे हो अपनी बेबाक राय रखते है. और चर्चा में बने रहते है. प्रदेश सरकार द्वारा मदरसों की जांच पर उन्होंने बयान देकर माहौल गर्म कर दिया था कि घर-घर मदरसे खोले जाएंगे.
वहीं बुर्का बैन करने वालों पर उन्होंने कहा कि पाबंदी लगाने वालों को नंगा करके घुमाया जाए, तब उन्हें पता चलेगा कि बेपर्दगी क्या होती है. बुर्का बैन करने वालों पर उन्होंने सवाल उठा दिए. वही जयंत चौधरी की रैली में मंच से बेज्जती का मामला उठाया था. सोशल मीडिया पर इनका वीडियो वायरल हुआ था.
रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़