Loading election data...

राज्य के पूर्व मंत्री व माकपा नेता मानव मुखर्जी का निधन, कल होगा देहदान

पश्चिम बंगाल के राज्य के पूर्व मंत्री व माकपा नेता मानव मुखर्जी का आज निधन हो गया है. उनकी उम्र 67 वर्ष थी . सीपीएम सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को नेत्रदान के बाद मानव मुखर्जी के पार्थिव शरीर को पीस वर्ल्ड में रखा जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2022 2:51 PM

पश्चिम बंगाल के राज्य के पूर्व मंत्री व माकपा नेता मानव मुखर्जी का आज निधन हो गया है. उनकी उम्र 67 वर्ष थी . मंगलवार सुबह करीब 11 बजे वामपंथी नेता को दिल का दौरा पड़ा. करीब 11:45 मिनट पर मध्य कोलकाता के एक अस्पताल ले जाते समय मानव की मौत हो गई. सीपीएम सूत्रों के मुताबिक, मानव मुखर्जी को दो स्ट्रोक आए थे. मानव मुखर्जी कुछ वर्षों से बीमार थे. वह वाममोर्चा शासन के दौरान राज्य के सूचना और प्रौद्योगिकी मामलों के मंत्री थे. पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के शासनकाल में आईटी क्षेत्र के लिए मानव मुखोपाध्याय ने काफी काम किया था.

Also Read: बंगाल : ‘आप बैठिए, मैं भी बैठ जाती हूं’, बीडीओ से खफा मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया
कल होगा देहदान 

सीपीएम सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को नेत्रदान के बाद मानव मुखर्जी के पार्थिव शरीर को पीस वर्ल्ड में रखा जाएगा. बुधवार 30 नवंबर को सुबह 10 बजे पार्थिव शरीर को बेलियाघाटा पूर्व अंचल कार्यालय ले जाया जाएगा. सुबह 11 बजे सीपीएम राज्य कार्यालय और उसके बाद 11:30 बजे जिला कार्यालय ले जाया जाएगा. बुधवार को दोपहर 12:30 बजे कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में शोभायात्रा निकाली जाएगी और उसके बाद देहदान किया जाएगा.

Also Read: युवक की गर्दन के आर-पार हुआ त्रिशूल, एनआरएस के चिकित्सकों की सूझबूझ से बचायी गई जान
मानव मुखर्जी से जुड़ी खास बातें 

मानव मुखर्जी बिजनेस मैनेजमेंट के छात्र थे . मानव मुखोपाध्याय में एक अच्छे वक्ता के रूप में जाने जाते थे. साल 1991 में उन्हें पहली बार बेलियाघाटा विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिला था. वे उस समय विधायक बने थे. वह 2011 तक बेलियाघाटा के विधायक थे .उस साल हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. वे बुद्धदेव भट्टाचार्य के मंत्रिमंडल में दो बार मंत्री बने थे. वे पहली बार सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बने थे. बाद में वे पर्यटन मंत्री बने थे. उन्हें संगीत में भी बेहद रूचि थी .

Also Read: West Bengal : आज दो नये जिलों की घोषणा कर सकती हैं मुख्यमंत्री

Next Article

Exit mobile version