UP Election 2022: बरेली में राधामोहन सिंह बोले- योगी राज में गुंडागर्दी का सिस्टम खत्म, न्याय का राज कायम
सीएम योगी की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा गांव-गांव शौचालय, आवास, स्पोर्ट्स प्लेस, सुलभ शौचालय, उज्जवल योजना का लाभ, हर घर में बिजली कनेक्शन पहुंचाया गया है.
UP Election 2022: पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने बदायूं रोड के देवचरा आदर्श इंटर कॉलेज में किसान सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि शहर से गांव तक की सड़कें गड्ढा मुक्त हैं. सीएम योगी की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा गांव-गांव शौचालय, आवास, स्पोर्ट्स प्लेस, सुलभ शौचालय, उज्जवल योजना का लाभ, हर घर में बिजली कनेक्शन पहुंचाया गया है.
राधा मोहन सिंह ने किसानों को खेती में सफलता के मंत्र दिए. उन्होंने कहा कि संगठित होकर कृषि करें. इससे तरक्की होगी. प्रदेश की जनता बीजेपी की सरकार से पहले लुटेरों से डरती थी. उत्तर प्रदेश में भूमाफिया गरीबों की जमीन पर कब्जा करते थे. जबकि, तस्कर और लुटेरे उनकी मेहनत की कमाई लूट लेते थे. अब, गुंडागर्दी बंद है. बदमाशों को जेल के पीछे पहुंचा दिया गया है. जनता बिना डरे रहती है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा किसानों की आय दोगुनी का संकल्प बरेली से 28 फरवरी 2016 को लिया गया था. वो वादा आज पूरा होता दिख रहा है. देश में सबसे अधिक किसान यूपी में हैं. उनके लिए तमाम योजनाएं चल रही हैं. इनके बैंक खातों में 35,500 करोड़ की राशि भेजी जा चुकी है. किसानों से एमएसपी पर धान और गेहूं की खरीद चल रही है. रिकॉर्ड खरीदारी हुई है. बिचौलियों का राज खत्म हुआ है.
राधा मोहन सिंह ने कहा कि किसानों को गन्ने की फसल के भुगतान के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है. 45 लाख से अधिक किसानों को 1.43 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया गया है. कार्यक्रम में बरेली जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, आंवला जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल, महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा, राज्यमंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार, विधायक डॉ. डीसी वर्मा, बहोरन मौर्य, राजेश कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- मुहम्मद साजिद, बरेली)
Also Read: बसपा ने बरेली में कभी फहराया था परचम, अब पर्चा भरने वालों के पड़े लाले, SP-BJP के उम्मीदवारों पर नजर