पूर्व केंद्रीय मंत्री की कोर्ट में पेशी, आचार्य संहिता का किया था उल्लंघन
आचार्य संहिता के उल्लंघन के मामले में शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री कानपुर कोर्ट पेश हुए.
Kanpur News: पूर्व केंद्रीय मंत्री पर लोकसभा चुनाव 2019 में आचार सहिंता का उलंघन करने पर मामला दर्ज हुआ था. मामले में कोर्ट ने वारंट जारी कर दिये थे, जिसके चलते शुक्रवार को श्रीप्रकाश जायसवाल एडीजे कोर्ट में हाजिर हुए.
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्व मंत्री ने आचार संहिता के समय होर्डिंग लगवा दिए थे, जिसके चलते उनके खिलाफ उल्लंंघन करने का मामला कोतवाली में दर्ज हुआ था. इस मामले में पूर्व मंत्री के नाम वारंट भी जारी हुआ था.
वकीलों के साथ कोर्ट में पेश हुए पूर्व मंत्री
पूर्व मंत्री को इसी मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया. जिसके चलते शुक्रवार को श्रीप्रकाश अपने वकीलो के साथ मे कोर्ट में पेश हुए.
Also Read: Kanpur news : थानों में दर्ज हो रहे महिला उत्पीड़न के फर्जी मुकदमे, महिला आयोग का पुलिस पर गंभीर आरोप
दायर की जमानत याचिका
वहीं, पूर्व मंत्री के वकील नरेश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि, 2019 में होर्डिंग लगाने पर मंत्री श्री प्रकाश जयसवाल पर कोतवाली में धारा 177 एच और 188 में मामला दर्ज किया गया था. जिसको लेकर पूर्व मंत्री शुक्रवार को हाजिर हुए और जमानत याचिका भी दायर की.