T20 World Cup: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी, कहा- ये 4 टीमें हैं ट्रॉफी के दावेदार
रवि शास्त्री ने टी20 विश्व कप में टीमों को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. शास्त्री ने उन चार बड़ी दावेदार टीमों के नाम बताए हैं, जो इस बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत सकती हैं. शास्त्री ने इस दौरान दो मजबूत टीमों को नजरअंदाज किया है. उससे हर कोई हैरान है.
ICC T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है. सभी टीम इस बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं. वहीं इस महामुकाबले से पहले कई दिग्गज क्रिकेटरों ने तरह-तरह की भविष्यवाणी की है. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने भी टी20 विश्व कप में टीमों को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. दरअसल, शास्त्री ने उन चार बड़ी दावेदार टीमों के नाम बताए हैं, जो इस बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत सकती हैं. रवि शास्त्री ने जिन चार टीमों के नाम बताए हैं, उससे हर कोई हैरान है.
शास्त्री ने दो मजबुत टीमों को अपनी लिस्ट से रखा बाहर
दरअसल, पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने मुंबई में एक प्रेसवार्ता में कहा कि ये चार टीमें है जो इस विश्व कप के प्रमुख दावेदार हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें शामिल हैं जो इस बार के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी.’ हालांकि, रवि शास्त्री ने इस दौरान दो मजबूत टीमों को नजरअंदाज किया है. शास्त्री ने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी मजबुत टीमों को अपनी लिस्ट से बाहर रखा. जिसने सबको चौंका दिया है.
Also Read: T20 World Cup: दूसरे अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से 32 रन से हारा भारत, केएल राहुल के 74 रन बेकार
23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और अभी अभ्यास मैच खेल रही हैं. भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के बाहर हो गए हैं उनकी जगह मोहम्मद शमी या सिराज को टीम में शामिल किया जा सकत है.
Also Read: Women’s IPL 2023: पहले संस्करण में पांच टीमें लेंगी हिस्सा, जानें कब से शुरू होगा महिला आईपीएल