WFI के पूर्व चीफ बृजभूषण शरण सिंह को 18 जुलाई को कोर्ट में होना होगा पेश, जारी हुआ समन

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को दिल्ली की एक अदालत ने 18 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. बृजभूषण के खिलाफ कुछ महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने का मामला दर्ज कराया है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है.

By Agency | July 7, 2023 3:53 PM

दिल्ली की एक अदालत ने महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद एवं भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को 18 जुलाई को तलब किया है. अदालत ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामले को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) हरजीत सिंह जसपाल ने बृजभूषण को 18 जुलाई को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया.

विनोद तोमर को भी किया गया तलब

अदालत ने भारतीय बृजभूषण शरण सिंह के साथ कुश्ती महासंघ के निलंबित सहायक सचिव विनोद तोमर को भी तलब किया. शहर पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल), 354 ए (यौन उत्पीड़न), 354 डी (पीछा करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत 15 जून को आरोपपत्र दायर किया था.

Also Read: बृजभूषण शरण सिंह पॉक्सो मामले में नाबालिग और उसके पिता का दर्ज होगा बयान, कोर्ट ने जारी किया नोटिस
बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो केस रद्द करने की मांग

तोमर पर आईपीसी की धाराओं 109 (किसी अपराध के लिए उकसाना), 354, 354ए और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत अपराध का आरोप लगाया गया था. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग के आरोपों की जांच के बाद सिंह के ऊपर लगाये गये पॉक्सो एक्ट के तहत मामले को रद्द करने का आवेदन कोर्ट में दिया था. जिस पर इसी हफ्ते सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पीड़िता और उनके पिता को बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया है.

अब कोर्ट में लड़ेंगे प्रदर्शनकारी पहलवान

पटियाला हाउस कोर्ट ने पीड़िता और उनके पिता को एक अगस्त तक अपने बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया है. बता दें कि इस साल की शुरुआत से ही बृजभूषण कई शीर्ष पहलवानों के विरोध का सामना कर रहे हैं. बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट जैसे देश के पदकधारी पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा खोला और कई महीनों तक जंतर-मंतर पर धरना भी दिया. पहलवान अब यह लड़ाई कोर्ट में लड़ने की बात कह रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version