बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) 23 मार्च को अपना छठा स्थापना दिवस मनायेगा. भेलाटांड़ स्थित नये परिसर में कार्यक्रम आयोजित होगा. विवि प्रशासन ने समारोह की तैयारी पूरी कर ली है. हालांकि समारोह में अब राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल नहीं होंगे. वह दुमका सिद्धो कान्हू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के बाद सड़क मार्ग से रांची लौटते समय धनबाद में विश्राम के लिए रुकेंगे. इससे पहले पहले बीबीएमकेयू के स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने सहमति दी थी, लेकिन दुमका में उनकी व्यस्तता के कारण बीबीएमकेयू में उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.
इधर समारोह में आमंत्रित नहीं किये जाने से कोयलांचल विश्वविद्यालय के लिए आंदोलन करने वाली संघर्ष समिति के सदस्य आहत हैं. उनका आरोप है कि जिस विवि की स्थापना के लिए उनलोगों ने संघर्ष किया था, उसके पदाधिकारी उन्हें ही भूल गये हैं. संघर्ष समिति के सदस्य बीबीएमकेयू में दर्शनशास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ एनके अंबष्ठ ने बताया कि यह विवि 34 वर्षों के संघर्ष का परिणाम है. ऐसे में कम से कम स्थापना दिवस के दिन संघर्ष समिति के सदस्यों को आमंत्रित करना चाहिए. वहीं मुकेश कुमार पांडेय ने कहा कि विवि की स्थापना यहां के छात्रों के हितों की रक्षा के लिए की गयी है. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.
अब कुलपति होंगे समारोह के मुख्य अतिथि
अब समारोह में मुख्य अतिथि विवि के कुलपति प्रो शुकदेव भोइ होंगे. समारोह सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएगा. कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति को गॉर्ड ऑफ ऑनर से होगा. इसके बाद परिसर के मुख्य द्वार का कुलपति उद्घाटन करेंगे. फिर एकेडमिक ब्लॉक में विभिन्न पीजी विभागों का वह उद्घाटन करेंगे. इसके बाद कुलपति का संबोधन होगा. सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.समारोह में विवि के सभी अधिकारी, सभी डीन, सभी विभागाध्यक्ष, सभी कॉलेजों के प्राचार्य, सभी शिक्षक व कर्मचारी शामिल होंगे.
Also Read: झारखंड : SKMU का दीक्षांत समारोह आज, शिरकत करेंगे राज्यपाल CP राधाकृष्णन