24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी : लाइन होटल के पास गोलीबारी मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोधमा लाइन होटल के पास गोलीबारी करने के आरोप में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. लोधमा लाइन होटल के पास आनंद महतो से जमीन एवं पैसे के लेनदेन के विवाद में दहशत फैलाने और रंगदारी मांगने के नियत से गोलीबारी किया गया था.

खूंटी : कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोधमा लाइन होटल के पास गोलीबारी करने के आरोप में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में लोधमा निवासी अंकित केसरी उर्फ बिट्टू, शिवम सिंह उर्फ सारथी, नीरज कुमार पाइक और चिरकुंडा नीचे बाजार निवासी मंटू दांग शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से एक स्कॉर्पियो (जेएच 01डीपी 1383) और एक टाटा हैरियर (जेएच01ईएम 0669), 7.56 एमएम की दो पिस्टल, 7.56 एमएम की नौ गोली, एक खोखा और सात मोबाइल बरामद किया है.

दहशत फैलाने और रंगदारी मांगने के नियत से हुई थी गोलीबारी

मंगलवार को ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आरोपियों ने 12 जून को लोधमा लाइन होटल के पास आनंद महतो से जमीन एवं पैसे के लेनदेन के विवाद में दहशत फैलाने और रंगदारी मांगने के नियत से गोलीबारी किया गया था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर ली. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधी दहशत के पर्याय हैं. लेवी मांगने, जमीन दखल कराने सहित किसी भी प्रकार के आपराधिक कृत्य करते थे.

Also Read: रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अलग-अलग मामले में 11 आरोपियों को भेजा जेल

हथियार सप्लायर की सूची मिली, जेल भी जा चुके हैं आरोपी

उनसे पूछताछ में हथियार सप्लायर की सूची मिली है. पुलिस उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि उनका पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. वे जेल भी जा चुके हैं. शिवम सिंह के खिलाफ कर्रा थाना में दो, अंकित केसरी के खिलाफ कांके में एक और कर्रा में एक तथा नीरज कुमार के खिलाफ कर्रा थाना में एक मामला पहले से दर्ज है. उनके गिरफ्तारी में तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, कर्रा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह, पुअनि संदीप कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें