ओडिशा : चंदाहांडी के युवक से ऑनलाइन ठगी के चार आरोपी राउरेकला से गिरफ्तार, सभी बिहार के रहने वाले
निजाम ने तुरंत गूगल पे पर 3500 रुपये जमा करा दिये. बाद में फिर 9800 रुपये मांगा गया. इस तरह करीब सात बार में आरोपियों ने पीड़ित से 70,300 रुपये ठग लिये. बाद में पुरस्कार राशि नहीं मिली, तो निजाम ने उस नंबर पर फोन किया, लेकिन ठगों ने फोन उठाना बंद कर दिया.
ऑनलाइन ठगी के एक मामले में नवरंगपुर जिला चंदाहांडी थाना की पुलिस ने राउरकेला से चार युवकों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी बिहार के खगड़िया जिला के निवासी है. उनकी पहचान गुलशन कुमार, सनोज पासवान, धीरज कुमार पासवान और मोहन कुमार पासवान बतायी गयी है. चारों ने चंदाडांडी थाना अंतर्गत बोरीगुड़ा गांव के निजाम खां से ऑनलाइन ठगी की थी. जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में दर्ज करायी थी. इसमें कहा गया है कि 28 जुलाई को निजाम के मोबाइल पर सुबह करीब 10 बजे एक अज्ञात नंबर से फोन आया.
दूसरी तरफ से बताया गया कि आपने 2,80,00 रुपये का पुरस्कार जीता है. इसके लिए आपको 3500 रुपये जमा कराने होंगे. निजाम ने तुरंत गूगल पे पर 3500 रुपये जमा करा दिये. बाद में फिर 9800 रुपये मांगा गया. इस तरह करीब सात बार में आरोपियों ने पीड़ित से 70,300 रुपये ठग लिये. बाद में पुरस्कार राशि नहीं मिली, तो निजाम ने उस नंबर पर फोन किया, लेकिन ठगों ने फोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद निजाम खां ने 29 जुलाई को चंदाहांडी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी.
इसके आधार पर एक मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी. चंदाहांडी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने निजी तौर पर मामले की जांच शुरू की थी. सूत्रों से सूचना मिलने के बाद उन्होंने राउरकेला पहुंच कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि चारों इस घटना को अंजाम देने में शामिल थे. शनिवार को चारों आरोपियों को स्थानीय प्रथम श्रेणी जज की अदालत में पेश किया गया. जहां जमानत नामंजूर होने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है.
Also Read: ओडिशा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, माओवादी कैंप से भारी मात्रा में गोला-बारूद व नक्सली साहित्य बरामद
चोरी मामले में तीन नाबालिग समेत चार गिरफ्तार
बामड़ा के बस स्टैंड अंचल में बुधवार को एक मोबाइल दुकान का एजबेस्टस तोड़ कर पांच लाख रुपये के मोबाइल फोन चोरी मामले में गोबिंदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सेंधमारी घटना के मुख्य आरोपी बामड़ा स्टेशन बस्ती अंचल के परशुराम यादव के बेटे दीपक यादव(21) उसके सहयोगी सुंदरगढ़ जिला कलुंगा अंचल के एक नाबालिग समेत भगपड़ा अंचल के दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है.
उनके पास से 11 मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. उक्त जानकारी थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार बेहेरा ने दी है. बेहेरा ने बताया कि मुख्य आरोपी दीपक यादव को कुचिंडा कोर्ट चालान किया गया है. जबकि सह अभियुक्त और अन्य दो नाबालिग आरोपियो को कुचिंडा जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया है. संबलपुर एसपी मुकेश भामू ने घटना की जांच के लिए संबलपुर से साइंटिफिक टीम और डॉग स्क्वाड को भेजा था.
Also Read: ओडिशा : पुरी में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव और जिलाधिकारी पर फेंकी स्याही
सीसीटीवी में कैद हो गयी थी चोरों की तस्वीर
बामड़ा बस स्टैंड क्षेत्र से चोरी करते हुए आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी थी जिससे पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में सहूलियत हुई. पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपक को बामडा स्थित उसके निवास से गिरफ्तार करने के साथ सह अभियुक्त को राजगांगपुर और भगपड़ा से गिरफ्तार किया था. भगपड़ा गांव सह अभियुक्त का मामा घर है और वहां पर उसने दो नाबालिग को चोरी का मोबाइल फोन बेचा था. कुछ माह पहले इसी तरीके से छत तोड़कर ब्लॉक चौक स्थित एक मोबाइल दुकान से मोबाइल चोरी हुई थी. उस मामले में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.