Loading election data...

West Bengal: पंचायत चुनाव से पहले बीरभूम में भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद, चार गिरफ्तार

पंचायत चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के बीरभूम पुलिस ने छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

By Nutan kumari | December 2, 2022 7:51 AM

West Bengal: पश्चिम बंगाल के बीरभूम पुलिस ने गुप्त सूत्रों के तहत बीरभूम के तीन थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर एक ही रात में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से अत्याधुनिक आग्नेयास्त्र बरामद किया गया है. पहली घटना बोलपुर, नानुर थाना क्षेत्र में हुई और तीसरी घटना सदाईपुर थाना क्षेत्र में हुई. तीन अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उनके पास ऐसे आग्नेयास्त्र कहां से आए. गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद स्पेशल टास्क फोर्स ने बोलपुर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. इस घटना में एसटीएफ ने तमंचे, कारतूस, मैगजीन व अन्य सामान के साथ एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शेख मनीरुद्दीन (55) है. उसका घर नानूर थाना क्षेत्र के बेरूग्राम डंगाल पाड़ा में है. जिला पुलिस ने नानूर थाना क्षेत्र में भी अभियान चलाकर दो अपराधियों के पास से भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियारों को जब्त किया है. नानूर पुलिस ने घृत के पास से एक मास्केट, तीन 7.65 एमएम सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, तेरह राउंड कारतूस, दो मैगजीन और दस किलो गन पाउडर जब्त किया है. जबकि एसटीएफ ने बोलपुर रेलवे स्टेशन से पकड़े गए एक अपराधी के पास से काले बैग में भर्ती एक 7.65 एमएम सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, सात राउंड गोली, दो मैगजीन समेत एक मोबाइल फोन और एक ट्रेन का टिकट बरामद किया है.

Also Read: हाइकोर्ट के निर्देश के बाद आयोग ने प्रकाशित की अवैध तरीके से नियुक्त हुए 183 शिक्षकों की सूची

घटना की एसटीएफ ने सैंथिया जीआरपीएस के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर उक्त अपराधी को गिरफ्तार किया . सैंथिया रेल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.वहीं, सदाईपुर थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को पिस्टल व दो राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति सदाईपुर थाने के हजरापुर गांव का रहने वाला शेख मीनार है. पुलिस सूत्रों के अनुसार चिनपाई से हजरापुर जाने वाली सड़क पर बारूद के कारखाने के पास अपराध को अंजाम देने के लिए ही उक्त अपराधी हथियार लेकर खड़ा था. जैसे ही यह खबर सदाईपुर थाने की पुलिस तक पहुंची, पुलिस ने वहां पहुंचकर बदमाश को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 7.65 एमएम की एक पिस्टल और दो राउंड कारतूस बरामद किया गया हैं. चारों ही अपराधियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Next Article

Exit mobile version