DPS में चार दिवसीय सीबीएसइ इस्ट जोन योगासन चैंपियनशिप शुरू, झारखंड, बिहार और उत्तरप्रदेश की टीमें लेंगी हिस्सा
दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार से चार दिवसीय सीबीएसइ इस्ट जोन योगासन चैंपियनशिप 2023 शुरू हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त वरुण रंजन ने किया. इस मौके पर सीबीएसइ ऑब्जर्वर मृणमय साहा, सीबीएसइ चीफ टेक्निकल सात्यिकी चक्रवर्ती मुख्य रूप से उपस्थित थे.
अशोक कुमार, धनबाद : दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार से चार दिवसीय सीबीएसइ इस्ट जोन योगासन चैंपियनशिप 2023 शुरू हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त वरुण रंजन ने किया. इस मौके पर सीबीएसइ ऑब्जर्वर मृणमय साहा, सीबीएसइ चीफ टेक्निकल सात्यिकी चक्रवर्ती मुख्य रूप से उपस्थित थे. अध्यक्षता प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा ने की. मुख्य अतिथि श्री रंजन ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने विद्यार्थी जीवन की यादें साझा कीं. उन्होंने कहा कि आप योग से अपने मन पर नियंत्रण कर अपने समस्त संकल्पों को सिद्ध कर सकते हैं. मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई और प्रतियोगिता में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी. उपायुक्त ने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण भी किया.
स्वच्छ भारत निर्माण की दिलायी शपथ
विद्यालय की प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में झारखंड, बिहार, और उत्तरप्रदेश के सीबीएसइ मान्यता प्राप्त लगभग 40 विद्यालयों के 260 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. उन्होंने योगासन प्रतियोगिता 2023 में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और स्वच्छ भारत निर्माण के संकल्प की शपथ दिलायी.
विभिन्न योग मुद्राओं का किया प्रदर्शन
प्रतियोगिता के पहले दिन पर अंडर 14 बालक- बालिका वर्ग के समस्त प्रतिभागियों द्वारा क्वालीफाइंग राउंड के तहत विभिन्न योग मुद्राओं का प्रदर्शन कर समां बांध दिया. इस अवसर पर ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री सह उप प्रधानाचार्य रेजा इश्तियाक, उप प्रधानाचार्या कल्याणी प्रसाद, मुख्य अध्यापिका गीता शाह, विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
Also Read: धनबाद : हर साल तीन हजार नये टीबी मरीजों की पहचान करेगा स्वास्थ्य विभाग