26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में महंगे शौक के कारण चार दोस्त बन गये चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इन बदमाशों के पास से पांच बाइक समेत आठ ब्रांडेड मोबइल और तमंचे कारतूस बरामद हुए है.

उत्तर प्रदेश के बरेली में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. जहां आज अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिसमें महंगे शौक के कारण चार दोस्त चोर बन गये. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपियों के पास से पुलिस ने पांच बाइक समेत आठ ब्रांडेड मोबइल और तमंचे कारतूस बरामद किए है. बारादरी पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है. आपको बता दें कि ये चोर बाइक चोरी कर उक्त बाइक से ही मोबाइल लूटने की घटनाओं को अंजाम देते थे.

जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर संजय नगर पैट्रोल पंप के पास से इज्जतनगर के मठ लक्ष्मीपुर निवासी नरेन्द्र, शुभम और मोहित समेत बसंत बिहार फेस 2 निवासी प्रियांशु को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि वह लोग बचपन से साथ रह रहे है. महंगे शौक के कारण वह लोग सुनसान जगहों पर खड़ी बाइक चुराते है.

Undefined
बरेली में महंगे शौक के कारण चार दोस्त बन गये चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार 2
Also Read: चाय बेचकर PM Modi की राह पर चल पड़े नंद गोपाल, संघर्ष के दिनों को याद करते हुए ठेले पर कुछ यूं छानी चाय

इसके बाद उक्त बाइक से ही मोबाइल फोन की चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है. आरोपियों के पास से पुलिस को पांच बाइक समेत आठ ब्रांडेड मोबाइल, तमंचे और पांच कारतूस बरामद हुये है. वहीं गैंगलीडर नरेन्द्र के खिलाफ विभिन्न थानों में 11, शुभम के खिलाफ छह, मोहित राठौर के खिलाफ सात और प्रियांशु के खिलाफ चार मुकदमें पहले से भी दर्ज है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस की माने तो पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे हो सकते हैं.

Also Read: Acid Attack News: आगरा में दुकानदार ने महिला पर फेंकी तेजाब से भरी बोतल, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें