बिहार में बकरी चराने गयी चार लड़कियों की पानी भरे गड्ढे में गिरने से मौत, एक दूसरे को बचाने में गयी जान

बिहार के समस्तीपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. पानी भरे गड्ढे में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गयी. मामला जिले के खानपुर थाना क्षेत्र की शादीपुर पंचायत स्थित कीचराहा चौर का है. जहां शुक्रवार शाम चिमनी के पास यह हादसा हुआ. अचानक चार बच्चियों की मौत की बात सुनकर इलाके में सनसनी फैल गयी. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2021 7:07 AM

बिहार के समस्तीपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. पानी भरे गड्ढे में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गयी. मामला जिले के खानपुर थाना क्षेत्र की शादीपुर पंचायत स्थित कीचराहा चौर का है. जहां शुक्रवार शाम चिमनी के पास यह हादसा हुआ. अचानक चार बच्चियों की मौत की बात सुनकर इलाके में सनसनी फैल गयी. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गयी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामला शुक्रवार शाम का है. जब ये चारो लड़कियां बकरी चराने चिमनी के पास गयी हुई थी. उस जगह पर गड्ढा था जो लगातार हो रही बारिश के कारण पानी से लबालब भर गया था. ग्रामीणों के अनुसार, बकरी चराने के क्रम में एक लड़की का पैर उस गड्ढे में चला गया और वो डूबने लगी. उसे बचाने के लिए दूसरी लड़की दौडी. लेकिन धंसना गिरने के कारण वह भी उसी गड्ढे में डूबने लगी.

बताया जा रहा है कि दो लड़कियों को डूबते देख तीसरी लड़की और फिर चौथी लड़की भी मदद के लिए एक के बाद एक करके गयी लेकिन चारो उस गड्ढे की चपेट में पड़ गए. और चारो की मौत उसमें डूबने से हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. लेकिन जबतक उन लड़कियों को बाहर निकाला गया, काफी देर हो चुकी थी. चारो ने दम तोड़ दिया था. मामले की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस वहां पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचकर तमाम कानूनी प्रक्रिया शुरू किया गया.

घटना की शिकार बनी बच्चियों की पहचान राजेंद्र दास की 15 वर्षीय बेटी लक्ष्मी कुमारी, महेंद्र सहनी की 12 वर्षीय बेटी रूपम कुमारी, स्व. कैलाश दास की 13 वर्षीय बेटी मधुमाला कुमारी और सुरेन्द्र दास की 12 वर्षीय बेटी हीरामणि कुमारी के रूप में हुई. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version