23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार में अंतरराज्यीय लूट गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, चार गिरफ्तार

लातेहार पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने एक कंटेनर ट्रक की लूट की थी. इससे पहले उन्होंने ट्रक के चालक और सह चालक का अपहरण कर लिया था.

लातेहार पुलिस ने अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय लूट गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है. ये अपराधी कंटेनर ट्रक लूटकर भाग रहे थे. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की ट्रक भी बरामद कर ली है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. इसकी जानकारी लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने दी.

लूट की कंटेनर ट्रक बरामद

लातेहार एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी ओडिशा और झारखंड सीमा क्षेत्र से एक छह चक्का कंटेनर ट्रक (NL01AA5439) को लूटकर रांची से कुडू के रास्ते चंदवा की ओर आ रहे थे. इसी सूचना के सत्यापन के लिए चंदवा थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने चंदवा के देवनद नदी के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें लूट की कंटेनर ट्रक बरामद की गयी. कंटेनर के साथ वाहन चालक राहुल यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जो उत्तरप्रदेश के हाथरस का रहने वाला है.

ट्रक के चालक और सहचालक का किया था अपहरण

अपराधियों ने कंटेनर ट्रक की लूट ओडिशा के भद्रक से की थी. ट्रक लूटने के लिए गिरोह के अपराधियों ने ट्रक के चालक आदित्य कुमार और सह चालक जगरनाथ महतो का अपहरण कर लिया था. आदित्य कुमार चतरा का रहने वाला है, जबकि जगरनाथ महतो हजारीबाग का रहने वाला है. लूट की कंटेनर ट्रक बरामद करने और लुटेरे चालक को गिरफ्तार करने के बाद एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने आदित्य कुमार और जगरनाथ महतो को भी सकुशल बरामद कर लिया, जिनका अपराधियों ने अपहरण कर लिया था.

Also Read: लातेहार के बालूमाथ में मंदिरों में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
अन्य तीन अपराधी भी गिरफ्तार

साथ ही लूट और अपहरण में शामिल अन्य तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अन्य तीन अपराधियों में चंद्रशेखर गगोरा, सानु बाबू टाकरी और सूरज पानीग्रही शामिल हैं, जो ओडिशा के ही कोरापुट के रहने वाले हैं. पुलिस ने अपराधियों के पास से क्रेटा वाहन (OD02BM-0392), छह मोबाइल और एक कंटेनर बरामद किया है. छापामारी अभियान में सब-इंस्पेक्टर जमील अंसारी, नारायण यादव, दिव्य प्रकाश और कई पुलिस जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें