पश्चिम बंगाल में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर चार मजदूरों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
तालडांगा के विबरदा से धान लदा एक ट्रक बिष्णुपुर के जयकृष्णपुर-पात्रसायर मार्ग से बर्दवान की ओर जा रहा था. इसी दौरान जनता मोड़ के पास ट्रक का आगे का पहिया फट कर पलट गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धान की बोरी पर छह मजदूर बैठे थे. ये सभी ट्रक के नीचे दब गए.
पानागढ़: दक्षिण बंगाल के बांकुड़ा जिले में नववर्ष की रात तेज गति से आ रहे एक ट्रक के सामने का टायर फटने के कारण अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि धान से लदा ट्रक का आगे का पहिया फटकर पलट गया. इससे वाहन में ही सवार चार लोगों की कुचलने से मौत हो गयी. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना बांकुड़ा जिले के बिष्णुपुर थाना क्षेत्र के जनता मोड़ के पास रविवार की रात 8.30 बजे हुई.
दो की हालत नाजुक
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों ने कहा कि दो लोगों की हालत गंभीर है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों के नाम क्रमश: रुटे मल्लिक, बुडो मल्लिक, सुरजीत मांडी और गफूर मिर्जा बताया गया हैं. ये सभी पूर्व बर्दवान के रायना थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव के रहने वाले थे. घटना में इसी गांव के अजहर मिर्जा और उज्जवल मलिक गंभीर रूप से घायल हो गए.
शोक की लहर
सूत्रों के अनुसार इस दिन तालडांगा के विबरदा से धान लदा एक ट्रक बिष्णुपुर के जयकृष्णपुर-पात्रसायर मार्ग से बर्दवान की ओर जा रहा था. इसी दौरान जनता मोड़ के पास ट्रक का आगे का पहिया फट कर पलट गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धान की बोरी पर छह मजदूर बैठे थे. ये सभी ट्रक के नीचे दब गए और उसी ट्रक के पहिया से कुचलने के कारण मारे गए. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उद्धार कर उन्हे बिष्णुपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले गए .ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया. दो का इलाज चल रहा है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक फरार है. हादसे की खबर बर्दवान के बहरामपुर गांव तक पहुंचने पर गांव में मातम पसर गया है.
Also Read: नेपाल घुमने गए कोलकाता के रिटायर्ड अधिकारी स्टेशन से गायब, पत्नी खा रही दर-दर की ठोकरें
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी