साहिबगंज : राजमहल में फोर लेन निर्माण की भेंट चढ़े तीन उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, जानें पूरा मामला

फोरलेन बनाने के लिए तीन विद्यालय तोड़े जायेंगे. राजमहल के बेगमपुरा के छात्र मवि मिरजी बाजार मंडई में शिफ्ट किए जाएंगे. प्राथमिक विद्यालय घाटसेलमपुर के बच्चे मध्य विद्यालय सरकंडा में शिफ्ट किए जाएंगे. उधवा के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हड़मल्ली के बच्चे पंचायत भवन में शिफ्ट होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2023 1:29 PM

राजमहल : फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में राजमहल एवं उधवा प्रखंड क्षेत्रों के तीन विद्यालयों के भवन व परिसर क्षेत्र का अधिग्रहण किया जा रहा है. संबंधित विभाग के माध्यम से मुआवजे की राशि विद्यालय प्रशासन को भवन निर्माण के लिए उपलब्ध करा दी गयी है. लेकिन पुनः विद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि का चयन अंचल की ओर से किया जा रहा है. इसकी प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के कारण विद्यालय के बच्चों को नजदीकी दूसरे विद्यालय व सरकारी भवन में शिफ्ट किया गया है, ताकि पठन-पाठन सुचारू रूप से जारी रखा जा सके. राजमहल प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बेगमपुरा में 131 बच्चे नामांकित हैं. उक्त विद्यालय के बच्चों को मध्य विद्यालय मिरजी बाजार मंडई में, प्राथमिक विद्यालय घाटसेलमपुर में 198 बच्चे नामांकित हैं. उक्त विद्यालय के बच्चों को मध्य विद्यालय सरकंडा व उधवा प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हड़मल्ली में नामांकित 226 बच्चों को नजदीकी पंचायत भवन में शिफ्ट करने की प्रक्रिया प्राप्त नोटिस के आलोक में विभाग एवं विद्यालय प्रशासन की ओर से किया जायेगा, हालांकि प्राथमिक विद्यालय घाटसेलमपुर को शिफ्ट कर सरकंडा विद्यालय में संचालन किया जा रहा है.


 क्या कहते हैं बीइइओ

साहिबगंज जिले के राजमहल व उधवा प्रखंड के बीइइओ जलेश्वर साहा ने बताया कि तीन विद्यालय फोरलेन निर्माण कार्य के लिए नये जगह पर शिफ्ट किया जाएगा. जमीन की तलाश हो रही है. तत्काल पठन-पाठन के लिए दो विद्यालय व पंचायत भवन में बच्चों को शिफ्ट किया गया है.

Also Read: साहिबगंज में इस दिवाली मिठाई दुकानदारों की बल्ले-बल्ले, लाखों का कारोबार होने की उम्मीद

Next Article

Exit mobile version