Kanpur News: चार नई रूट पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक-बस, 28 सीटर बस में AC का मजा लेते हुए दें टेम्पो के बराबर किराया
इलेक्ट्रिक एसी बसों (ई-बसों) को पहले से तय आठ रूट के अलावा चार और नए रूट पर चलाने की तैयारी हो रही है. नए रूट का सर्वे शुरू करा दिया गया है.
Kanpur News: इलेक्ट्रिक एसी बसों (ई-बसों) को पहले से तय आठ रूट के अलावा चार और नए रूट पर चलाने की तैयारी हो रही है. नए रूट का सर्वे शुरू करा दिया गया है. परिवहन विभाग इन रूट के स्टॉपेज से लेकर लोड का आकलन करेगा. इन रूट पर बची 40 बसें आने के बाद ई-बसों का संचालन किया जाएगा.
उधर, अहिरवां में निर्माणाधीन चार्जिंग स्टेशन का काम लगभग अंतिम चरण में है. पहले से तय आठ रूट पर 11 दिसंबर से सेवा शुरू करने की तैयारी है. इसके लिए 60 एसी ई-बसें पहले ही आ चुकी हैं. ये बसें 28 सीटर है.
ई-बस का किराया है टेम्पो के बराबर
रोडवेज अफसरों के मुताबिक 40 अन्य इलेक्ट्रिक एसी बसें इसी माह शहर में आ जाएंगी. इसके बाद नए रूट पर इनका संचालन शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए अफसर चुनिंदा रूट तय कर रहे हैं ताकि बसों की आमदनी होती रहे और सेवा चलती रहे.
ये हैं प्रस्तावित नए रूट
-
करबिगवा से घण्टाघर : रूमा से रामादेवी, पीएसी, टाटमिल होते हुए घण्टाघर.
-
अहिरवां डिपो से भौति : सनिगवां से हाइवे, नौबस्ता, विश्वबैंक कॉलोनी, जरौली मोड़ होते हुए भौति.
-
अहिरवां से कंपनी बाग: रामादेवी से जेके कॉलोनी चौराहा, सर्किट हाउस, मुरे कंपनी पुल, मेघदूत, सिविल लाइंस होते हुए कंपनी बाग.
-
अहिरवां से बारादेवी: रामादेवी, यशोदा नगर, नौबस्ता, साइट नंबर वन, बारादेवी, गोविंदनगर पुल, फजलगंज, जरीब चौकी होते हुए अहिरवां.
Also Read: Kanpur News: कानपुर में 13 इलेक्ट्रिक बस की पहली खेप पहुंची, मेट्रो के साथ शानदार सफर का मिलेगा आनंद
रिपोर्ट : आयुष तिवारी