Mathura News: मथुरा में मिले चार नए कोरोना मरीज, आयरलैंड से लौटा सात साल का बच्चा भी संक्रमित
मथुरा में चार नए कोरोना मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. आयरलैंड से आया सात वर्षीय बच्चा भी संक्रमित पाया गया है.
Mathura News: धर्म की नगरी मथुरा में फिर से कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. शनिवार को मथुरा में चार नए संक्रमित मरीज मिले. आयरलैंड से आया हुआ एक 7 वर्षीय बच्चा भी इन मरीजों में शामिल था. वह अपने परिजनों के साथ आयरलैंड से घूम कर 1 सप्ताह पहले ही मथुरा आया है. वहीं जिले में चार संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है. सभी मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेज दिए गए हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. संक्रमण की रफ्तार तेज होने लगी है. ऐसे में उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी मथुरा वृंदावन में भी कोरोना संक्रमण का खतरा अत्यधिक तेजी से बढ़ रहा है. क्योंकि मथुरा वृंदावन में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
स्वास्थ विभाग की मानें तो रोजाना हो रही सैंपलिंग में शनिवार को 4 लोगों के सैंपल पॉजिटिव आए. इसमें भैंस बहोरा क्षेत्र का 7 वर्षीय बच्चा भी संक्रमित पाया गया. यह बच्चा आयरलैंड से अपने परिजनों के साथ घूम कर 16 दिसंबर को घर वापस लौटा था.
वहीं नौहझील में भी एक युवक संक्रमित पाया गया. फरह क्षेत्र के रायपुरा जाट में एक युवती और राया क्षेत्र में एक विवाहिता में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग इन सभी संक्रमित मरीजों की केस हिस्ट्री जानने में लगा हुआ है.
मथुरा के सीएमओ डॉ. ए के वर्मा के अनुसार, इन सभी लोगों को होम आइसोलेट किया गया है. साथ ही इनकी निगरानी रखी जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर इन सभी लोगों के सैंपल लखनऊ के केजीएमयू स्थित लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं. इन सभी संक्रमितों के निवास स्थान के आसपास सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. साथ ही इन लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी सैंपलिंग की जा रही है.
Also Read: साक्षी महाराज का सपा चीफ पर तंज- अखिलेश यादव भी यदुवंशी, मथुरा पर क्रेडिट लेने से क्यों हिचक रहे?
बता दें, वृंदावन में अभी तक करीब 17 विदेशी श्रद्धालुओं में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. लगातार जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज मिल रहे हैं, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पूरे जिले में सैंपलिंग के कार्य में रफ्तार पकड़ने के निर्देश दिए हैं.
रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा