Indian Railways : रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, हावड़ा और दिल्ली जाना हुआ मुश्किल, इतनी ट्रेन हुई रद्द
मालदा मंडल के बरहरवा व साहिबगंज, भागलपुर जमालपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली दो ट्रेन को 12 दिन के लिए रद्द कर दी गयी है. 14003/14004 आनंद विहार ट्रेन को फरवरी तक रद्द किया गया है. ट्रेन के रद्द होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
साहिबगंज : हावड़ा व लखनऊ जोन में तीसरी लाइन के काम होने के कारण पटना, गया, दिल्ली व हावड़ा जाने के लिए चार जोड़ी ट्रेन को तत्काल रद्द कर दिया गया है. इससे भागलपुर, साहिबगंज और बरहरवा के छोटे व बड़े व्यापारियों के साथ-साथ आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इसका सीधा-सीधा असर शहर के आर्थिक और क्लीनिकल व्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ा है. कोलकाता जाने के लिए मात्र ट्रेन 13071 जमालपुर-हावड़ा चल रही है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हावड़ा जाने के लिए मात्र एक ट्रेन और इतनी बड़ी आबादी का सफर करना मुश्किल हो गया है. ऐसे हालत में रेलवे को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए. ताकि रेलखंड के यात्रियों को हावड़ा वह दिल्ली जाने में परेशानी न हो. नयी दिल्ली जानेवाली दो ट्रेन रद्द है. फरक्का एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. आनंद विहार एक्सप्रेस को फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. मालूम हो कि हावड़ा जोन के मुराराई व चतरा रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी लाइन बिछाने का कार्य 8 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच 12 दिनों तक चलेगा. मालदा मंडल के बरहरवा व साहिबगंज, भागलपुर जमालपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली दो ट्रेन को 12 दिन के लिए रद्द कर दी गयी है. हावड़ा जोन के जीएम के प्रेस बयान के अनुसार 13031 /13032 बरौनी व 13023/13024 हावड़ा-गया एक्सप्रेस को इस रूट के लिए रद्द कर दिया गया है. वहीं लखनऊ मंडल के अनुसार फरक्का एक्सप्रेस 13483/ 13413 जो मालदा से चलकर दिल्ली रेलवे स्टेशन को जाती है. 15 दिसंबर तक रद्द कर दी गयी है. 14003/14004 आनंद विहार ट्रेन को फरवरी तक रद्द किया गया है. ट्रेन के रद्द होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
क्या कहते हैं स्टेशन प्रबंधक
साहिबगंज के स्टेशन प्रबंधक हंसराज पाठक ने कहा कि 4 जोड़ी ट्रेन रद्द हुई है. इससे निश्चित रूप से यात्रियों का बोझ दूसरे ट्रेन पर बड़ा है. यात्रियों को परेशानी भी हो रही है. तीसरी लाइन का काम हो रहा है. यह भी अतिआवश्यक है.
Also Read: साहिबगंज : पंकज मिश्रा के घर से जमीन के कागजात लेकर सीबीआइ टीम हुई रवाना