Varanasi News: भेलूपुर के असफाक नगर में खाना बनाते समय लगी आग, चार लोगों की जलकर मौत

स्थानीय निवासियों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. घर में मौजूद गैस के सिलेंडर को घर से बाहर निकाला. घनी आबादी और सकरी गली में आमने-सामने कई घर हैं. स्थानीय लोग आग पर काबू पाने में कामयाब हुए लेकिन आग बुझाने से पहले कमरे में मौजूद चारों लोग की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2022 5:02 PM

Varanasi News: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के असफाक नगर स्थित साड़ी के कारखाने में खाना बनाते समय आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई. आग लगने की सूचना पर जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. आग लगने की संभावना शार्ट सर्किट बताई जा रही है. वाराणसी में आग लगने के कारण चार लोगों की मौत की जानकारी मिलने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की. सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के भेलुपुरा थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर फटने से जनहानि पर शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए राहत राशि देने के निर्देश दिये हैं.


पड़ोसियों ने की कड़ी मशक्कत

भेलूपुर थाना क्षेत्र के असफाक नगर साड़ी के कारखाने में पैकेजिंग का कार्य होता था. मृतकों की शिनाख्त बिहार के अररिया निवासी एजाज 18 साल व मुतशिर 19 साल और मदनपुरा निवासी आरिफ जमाल 45 वर्ष व उनके बेटे सैफान 22 वर्ष हुई है. असफाक नगर में मदनपुरा निवासी आरिफ जमाल अपने पुत्र के साथ किराए का कमरा लेकर साड़ी की पैकेजिंग का कार्य करते थे. साड़ी पैकेजिंग के लिए बिहार निवासी एजाज और मुतशिर भी नौकरी करते थे. दोपहर में उसी कमरे में खाना बनाने के दौरान बिजली के तारों में आग लग गई और आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरे कमरे में फैल गई. चारों लोग कमरे में ही फंसे रह गए. सभी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पानी डाल के आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक आग पर काबू पाते चारों लोगो की मौत हो गई.

सीएम योगी ने 4-4 लाख की सहायता देने का ऐलान

फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले मोहल्ले वालों ने तत्परता से आग बुझा ली थी. साड़ी फिनिशिंग के 12 फीट गुणा 10 फीट के कमरे में साड़ी, फोम, फिनिशिंग सामग्री रखी थी जो सिंथेटिक थी. इससे आग कमरे में तेजी से फैल गई. आग रोकने के प्रयास में चारों लोग निकल ही नहीं पाए. दु:खद घटना में मदनपुर के 45 वर्ष के व्यक्ति उनका 22 वर्ष का पुत्र, अररिया बिहार के रहने वाले 18 वर्ष और 17 वर्ष के दो साड़ी का काम करने वाले लेबर युवक शामिल थे. पोस्टमॉर्टेम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार मृतकों के आश्रितों को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख की समुचित मुआवजा देने का ऐलान किया है.

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version